Menu
blogid : 4210 postid : 101

नकाब : नयी हवा और नया चलन

जनार्दननामा
जनार्दननामा
  • 103 Posts
  • 61 Comments

मौसम की दुश्वारियों से बचने और अपने रूप रंग को धुल-धुप और सर्दी गर्मी से बचाने की कोशिश तो करनी ही चाहिए.वाहन चलाते समय अथवा अन्यथा भी प्रदूषण से बचने के लिए मुंह-नाक-कान को ढकना भी सही है. पर अब एक नयी हवा और नया चलन लखनऊ जैसे शहर में जोर पकड़ने लगा है जब चहरे पर नकाब जैसा पहन या लगाकर लडकियां चलने लगी है.ऐसा करने की वजह साफ़ है. आम तौर पर अपनी पहचान को छुपाना इसका मकसद कत्तई नहीं माना जाना चाहिए पर इनमे से दोचार अगर इस मकसद से ही सही ऐसा करती हैं तो इससे इनकार नहीं किया जा सकता. जाने अनजाने ऐसी नकाबपोश लडकियां कभी किसी मुसीबत में न फंस जाय यह भी एहतियात रखना ज़रूरी है.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh