Menu
blogid : 12388 postid : 692989

उत्तर प्रदेश में झुनझुना वितरण

खट्ठा-मीठा
खट्ठा-मीठा
  • 83 Posts
  • 121 Comments

नौजवानों को सपा की ओर आकर्षित करने के लिए अखिलेश यादव ने वायदा किया था कि सभी इण्टर पास करने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप और हाई स्कूल पास करने वाले छात्रों को टेबलेट कंप्यूटर दिया जायेगा. हालाँकि यह योजना शुरू से ही बेकार थी, क्योंकि किसी ने यह नहीं बताया कि विद्यार्थी इनका करेंगे क्या और इनसे सीखेंगे क्या. स्कूलों के पास भी इनके सदुपयोग की कोई योजना नहीं थी. फिर भी मुफ्त की चीज पाने के लिए विद्यार्थी सपा की ओर आकर्षत हुए और परिणाम स्वरुप प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ सपा की सरकार बन गयी.

अपने वायदे के अनुसार मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पहले साल कुछ छात्रों को लैपटॉप बांटे भी, जिनके लिए बड़े-बड़े समारोह आयोजित किये गए और खूब प्रचार पाया गया. फिर भी बहुत से छात्र इससे वंचित रह गए. लेकिन जिनको लैपटॉप मिले, वे भी इस योजना के खोखलेपन को जानते थे. उनमें से बहुतों ने तो अपने लैपटॉप बाज़ार में औने-पौने दामों में बेचकर पैसे खड़े कर लिये. बाकी बच्चे उनका उपयोग गेम खेलने और पिक्चर देखने में कर रहे हैं.

अपने वायदे के अनुसार अखिलेश जी को चाहिए था कि हाई स्कूल पास करने वाले विद्यार्थियों को भी टेबलेट प्रदान करते, लेकिन उसका वितरण उन्होंने अगले साल के लिए टाल दिया. फिर भी बहुत से बच्चों को आशा थी कि अगले साल ही सही उन्हें भी झुनझुना मिल जायेगा.

लेकिन अभी जो बजट बन रहा है, उसमें टेबलेट वितरण के लिए कोई भी राशि नहीं दी गयी है. वास्तव में इस योजना में जो राशि खर्च हो सकती थी, वह दूसरे फालतू कामों में खर्च हो गयी, जैसे सैफई महोत्सव. इसलिए अब बच्चों को टेबलेट ही नहीं लैपटॉप से भी वंचित रहना पड़ेगा.

एक बात यह भी है कि पिछले साल लैपटॉप देने वाली कंपनियों को शिकायत है कि अभी तक उन्हें उनका पूरा भुगतान नहीं मिला है. ऐसे में वे आगे कोई भी चीज सप्लाई करने को तैयार नहीं है.

कुल मिलाकर अखिलेश सरकार की यह योजना बुरी तरह फ्लॉप रही.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply