Menu
blogid : 875 postid : 66

गुरू महिमा

KADLI KE PAAT कदली के पात
KADLI KE PAAT कदली के पात
  • 82 Posts
  • 3239 Comments

गुरू महिमा

Guru Mahima

राम कृष्ण खुराना

कुछ समय पहले की बात है कि एक बार एक युवक अपने गांव से शहर की ओर जा रहा था !  मार्ग में एक छोटा सा तालाब पडता था !  उस युवक ने देखा कि एक बगुला मछली को पकड कर ऊपर हवा में उछाल देता था तथा जब मछली हवा में तैरती हुई नीचे आती थी तो बगुला उसको अपनी चोंच में लपक कर खा जाता था !  वह युवक बहुत देर तक उस बगुले का यह करतब देखता रहा !  उसके देखते-देखते बगुले ने कई मछलियों को यों ही ऊपर की ओर उछाला और मुंह में लपक लिया !  उस बगुले का निशाना इतना अचूक था कि मछली ठीक उसके मुंह में आकर ही गिरती थी !

युवक उससे बहुत प्रभावित हुआ !  वह प्रतिदिन वहां आकर घंटों बगुले को इसी प्रकार से देखता रहता !  उसके दिल में भी उसी प्रकार से अभ्यास करने की इछा हुई !

दूसरे दिन वह बाज़ार से मीठी गोलियां अपने साथ ले गया तथा एकलव्य की भांति अपने दिल में बगुले को अपना गुरु मानकर वहीं अभ्यास करने लगा !  वह गोलियों को ऊपर हवा में उछाल देता और उनको मुंह में लपकने की कोशिश करता !  कई बार तो गोली उसके मुंह में आ जाती परंतु कई बार नीचे गिर जाती !

“करत-करत अभ्यास के जड मति होत सुजान” के अनुसार उसका निशाना अभ्यास करने से ठीक होता गया !  एक दिन अचानक उसने फल काटते समय चाकू को ऊपर हवा में उछाल दिया और अपने दांतों से लपक लिया !  उसकी खुशी का ठिकाना न रहा !  उसने मन ही मन अपने गुरु बगुले को प्रणाम किया !  अब उसने गोलियों को छोड दिया !  तथा एक तलवार को लेकर दस-बारह फुट ऊपर हवा में उछाल कर दांतों से लपक लिया !  वह बहुत प्रसन्न हुआ !  उसके तो मानो पैर ही ज़मीन पर नहीं पडते थे !  उसकी खुशी छिपाए नहीं छिपती थी !  अब वह नित्य प्रातः आकर अपने गुरु बगुले को प्रणाम करके अभ्यास करने लगा !

धीरे-धीरे वह अपना यह करतब अपने मित्रों तथा सम्बंधियों को भी दिखाने लगा !  सभी हैरान होते व उसकी बहुत तरीफ करते !  वह अपनी तारीफ सुनकर बहुत प्रसन्न होता !

एक बार की बात है कि उसने यह करतब दस-पन्द्र्ह लोगों के बीच दिखाया  उसी प्रकार से उसने तलवार को हवा में उछाल दिया और दांतों से पकड लिया !  उसको एक खरोंच तक न आई !  सबने उसकी बहुत पीठ ठोंकी !

उनमें से एक बुजुर्ग ने वैसे ही पूछ लिया !  “भाई, इस करतब को सिखाने वाला तुम्हारा गुरु कौन है ?”

युवक ने अपने गुरु के रूप में बगुले का नाम लेने में अपना अपमान समझा अतः उसने इसकी सफलता का राज़ अपनी सतत साधना ही बताया !  उसने कहा कि मैंने यह सब अपनी साधना से ही सीखा है !

“अच्छा !”  बुजुर्ग बहुत हैरान हुआ !

सभी ने फिर उसकी बहुत तारीफ की !

“अच्छा तो एक बार फिर से करके दिखाना ज़रा !”  उसी बुजुर्ग ने शांत स्वर में कहा !

युवक ने तत्काल तलवार को हवा में उछाला और उसी प्रकार दांतों से पकडने का प्रयास किया !  परंतु यह क्या ?  अबकी बार उसका निशाना चूक गया और तलवार उसके गालों को चीरती हुई निकल गई !  खून का फव्वारा फूट निकला !

गुरु के प्रति निरादर का भाव उसकी दोष भावना को छूता हुआ उसे असंतुलित कर गया !

राम कृष्ण खुराना

998850584

khuranarkk@yahoo.in


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh