Posted On: 22 Nov, 2013 Others में
67 Posts
79 Comments
वक्त की हथेली से छूट कर आई थी वो …………. , थी अपनी पर पराई थी वो ……….. , जीवन मैं खुशियों का पैगाम लाई थी वो…………… , मिट जाए अँधेरे जीवन के इतना उजाला लाई थी वो …………….. ,खिल उठा जीवन जब जब मुस्कुराई थी वो……………… , सूरज उगता तभी जब लेती अंगड़ाई थी वो ……….. , पलकों तले रात थी मीठी उसकी हर बात थी …………..,हर पल ……….,हर पल को सजाने आई थी वो …………,दिलो को अपनाने वाली शहनाई थी वो ……….,रोते को हँसाने आई थी वो………., बेगानो मैं अपनी दुनियाँ बसा कर …….,सब को अपनाने आई थी वो ……….., समझ न सका कोई उसके प्यार को ………..,इस दुनियाँ मैं आने के उसके इंतज़ार को ………,बंद कर दिए उसके आने के दरवाज़े …………,अनसुनी कर दी उसकी सारी आवाज़े ………….,दिलो पर अपने रख कर पत्थर ………..,भेज दिया उसे वहाँ जहाँ से आई थी वो ……….,भेज दिया उसे वहाँ जहाँ से आई थी वो…………………………………………………………………………….
Rate this Article: