Menu
blogid : 538 postid : 775067

सीजफायर का लगातार उल्लंघन करता पाकिस्तान

"Ek Kona"
"Ek Kona"
  • 36 Posts
  • 20 Comments

पाकिस्तान बार-बार आखिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करता है। सीजफायर का उल्लंघन सवाल अब और भी ज्यादा प्रासंगिक हो गया है कि बार-बार युद्धविराम तोड़कर पाकिस्तान क्या साबित करना चाहता है? सरहद पार से भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की जा रही है. भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तानी सैनिक पिछले दस दिनों में 11 बार और इस पूरे महीने में अब तक 13 बार सीजफायर का उल्लंघन कर चुके हैं। हाल के दिनों में हुई संघर्ष विराम के उल्लंघन की घटनांए-

  • अप्रेल- मई 2014- 19 बार सीजफायर का उल्लंघन
  • जून 2014- 5 बार सीजफायर का उल्लंघन
  • जूलाई 2014-  8 बार और सीजफायर का उल्लंघन
  • अगस्त 2014- अभी तक –13 बार सीजफायर का उल्लंघन

अगस्त में अभी तक हुई सीजफायर की प्रमुख घटनांए

  • 5 अगस्त 2014- पुंछ के शेरशक्ति ईलाके में फायरिंग
  • 8 अगस्त 2014- पुंछ के भीमभेर इलाके में  गोलाबारी
  • 10 अगस्त 2014- नियंत्रण रेखा पर पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में छोटे एवं स्वचालित हथियारों से भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की थी।
  • 11 अगस्त2014- जम्मू के आरएसपुरा, और अरनिया सेक्टर में फायरिंग, पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी में बीएसएफ के दो जवानों सहित चार लोग घायल हो गए थे।
  • 12 अगस्त2014- जम्मू जिले के अरनिया-आरएस पुरा क्षेत्रों में  पांच चौकियों और नागरिक इलाकों पर गोलीबारी की थी और जम्मू के मैंढंर में  गोलाबारी
  • 13 अगस्त2014- रात बालकोटे तथा हमीरपुर में संघषर्विराम का दो बार उल्लंघन किया गया और पुंछ के मैंढंर में फिर से गोलाबारी
  • 14 अगस्त2014- पाकिस्तान ने हमीरपुर सेक्टर- में फाईरिंग
  • 17 अगस्त2014- पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू तथा पुंछ जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अरनिया सब सेक्टर और हमीरपुर सब सेक्टर में स्वाचालित एवं छोटे हथियारों से भारी गोलीबारी की थी।
  • 18 अगस्त2014- रात को जम्मू के अरनिया और आरएस पुरा सब सेक्टरों में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 20 भारतीय चौकियों और नागरिक इलाकों को निशाना बनाते हुए रातभर भारी गोलाबारी की थी तथा स्वचालित हथियारों से गोलियां चलाई थीं।
  • 19 अगस्त2014- पुंछ जिले में हमीरपुर सब सेक्टर स्थित हमारी अग्रिम चौकियों पर बीती  करीब 9 बजे छोटे एवं स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh