Menu
blogid : 11804 postid : 8

महाभारतकालीन शिव मन्दिर

kishanchopal.blogspot.com
kishanchopal.blogspot.com
  • 17 Posts
  • 3 Comments

महाभारतकालीन है रमायन का शिव मन्दिर
इटावा
जनपद इटावा की भरथना तहसील के ग्राम रमायन में महाशि‍वरात्रि‍ या श्रावण माह के सोमवार भरथना क्षेत्र के ग्राम रमायन में स्थित और भारतीय संस्कृति की विरासत संजोने वाले करीब चार सौ वर्ष पु्राने और महाभारत कालीन शिव मन्दिर के प्रति‍ शि‍व भक्तों की आस्था काफी गहराई तक जुडी हुई है। मंदि‍र में माता अपूर्णा की मूर्ति‍ भी स्‍थापि‍त है, ग्रामीणों के अनुसार उनके गांव में कभी कोई दैवीय आपदा नहीं होना इस मंदि‍र का ही चमत्‍कार है। कहना है कि‍ इस मंदि‍र से कि‍सी भी भक्‍त की मनोकामना कभी अधूरी नहीं रही है। यही वजह है सोमवार को बड़ी संख्‍या में शि‍वभक्‍त भोले बाबा और माता अर्पूणा के दर्शन करने जरुर आतें हैं। श्रावण माह और महाशि‍वरात्रि‍ पर्व के अवसर पर बड़ी संख्‍या में शि‍वभक्‍त कांवरों में गंगाजल भरकर लाने के बाद भोले बाबा को अर्पि‍त करते है,कुछ मनोकामना पूरी होने पर तो कुछ पूरी होने के लि‍ए कांवर भरकर लाते हैं और शि‍वलिंग पर चढाते है। महाशि‍वरात्रि‍ के अवसर पर मेला का आयोजन भी कि‍या जाता है। 2012

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply