Menu
blogid : 11804 postid : 657338

सफ़ेद दाग में उपयोगी १० प्रमुख औसधिय़ां

kishanchopal.blogspot.com
kishanchopal.blogspot.com
  • 17 Posts
  • 3 Comments

सफ़ेद दाग में उपयोगी १० प्रमुख औसधिय़ां
१-सल्फर1-(SULPHER)
त्वचा रोगों में यह सब से उपयोगी औसधि है।
यदि सफ़ेद चक्कतों में असहनीय खुजली हो व मवाद पडकर खून आने लगे तो सल्फर ३० शक्ति में देने से तुरंत राहत मिलती है।
2-सोराइनम(PSORINUM)
रोगी के शरीर से सदैव विचित्र सी गन्ध आती है। सिर में सफ़ेदबाल व सफ़ेद चक्कते होने की स्थिति में य़ह बहुत ही उपयोगी औसधि है।
3-बेसिलिनम (BACILLINUM)
इस दवा की उच्च शक्ति काफ़ी लम्बे समय तक सप्ताह में एक बार देने से शरीर की प्रतिरोधक शक्ति काफ़ी विकसित हो जती है।
4-हायड्रो कोटाय़ल(Hytrocoytle)
शरीरकी त्वचा पर उत्पन्न सफ़ेद दाग कभी ताम्र वर्ण तो कभी सफ़ेद दिखाई देते जिन में असहनीय खुजली होती व अत्यंत
पसीना आता है यह औसधि खून से विजातीय द्र्व्यों को बाहर निकालती है इस स्थिति में य़ह बहुत ही उपयोगी औसधि है।
5-काली कार्ब(KALICARB)
त्वचा दूध सी सफ़ेद हो जिस पर लाल चकत्ते प्रकट होते है व मिटते हों। रोगी मोटा व थुलथुला परन्तु कमजोर हो। पसीना
प्रचुरता में निकलता हो मुंह सूखा रहता हो पर प्यास न ही लगती हो रोगी किसी का स्पर्श वरदास्त न कर सके इस स्थिति में य़ह बहुत ही उपयोगी औसधि है।
6-आर्सेनिक सल्फ़ फ़्लेवम (Arenicsulphflavum)
य़ह इस रोग की बहुत ही उपयोगी औसधि है सांस लेने में कटनाई घुटनो में अत्यंत कमजोरी के साथ त्वचा पर सफ़ेद दाग तेजी से फ़ैलते है। तथा रोगी को पूर्व में लिवर का रोग रहा होता है। इस स्थिति में य़ह बहुत ही उपयोगी औसधि है।
7-कैल्केरिया फास १२ एक्स( CALCARIAPHOS12-X)और नेटॄंमम्यूर १२एक्स(NETRUM MURE12X)- यह कोम्बीनेसन त्वचा की सक्रियता बडाने बाला है इस की ५ ग्रेन मात्रा गर्म जल में घोलकर रोज २बार लेना चाहिये।
8-बूची आयल सफ़ेद दाग पर इस तेल ल गा कर धूप दिखाने से ब हुत लाभ होता है।
9-बरनोनिया एन्थेल मिन्टका(VERNONIA ANTHELMINTICA)
इस औसधि को सम मात्रा में नारियल तेल के साथ मिलाकर सफ़ेद दाग के ऊपर लगाकर धूप दिखाने से लाभ होता है।
10-आर्सेनिक एल्बम
सफ़ेद दाग के रोगी को दाने फ़ुन्सियां दाने, खुज ली, लालिमा आदि होते रहते है।इन त्वचा रोगों को नियंत्रित कर त्वचा को सामान्य रखने हेतु आर्सेनिक एल्बम-२०० शक्ति की एक खुराक हर सप्ताह लने से लाभ होता है।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply