Menu
blogid : 11648 postid : 3

बचपन की यादें

mere shabd
mere shabd
  • 3 Posts
  • 5 Comments

खेतों पे जाना
नदी में नहाना
मेड़ों पे चलना
गिर के संभलना

सावन का मौसम
गहराता बादल
बारिश की रिमझिम
खुद को भिगोना

आँगन में झूला
द्वारे का नीम
पडोसी की बकरी
डंडे से भगाना

मेले की चाट
चौराहे की जलेबी
छोटी सी अमिया
पत्थर से गिराना

गिल्ली का डंडा
साइकिल का पहिया
चोर और सिपाही
खुद को छिपाना

चूल्हे की रोटी
हांडी का मक्खन
दूध की मलाई
चुपके से खाना

कितनी हैं प्यारी
आधी अधूरी
वर्षों पुरानी
बचपन की यादें

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply