Menu
blogid : 23691 postid : 1148894

मूर्खता व सुरक्षा

वर्तमान समाज
वर्तमान समाज
  • 15 Posts
  • 3 Comments

यूरोप में अभी आतंकवादी घटना को खत्म हुए दो दिन भी नहीं हुए थे कि तभी खबर आई मिश्र के  प्लेन को हाईजैक कर लिया गया है तो उस विमान में सवार लोगों के परिजनों की धडकने तो रुक गयी साथ ही पूरी दुनिया की नजरे आगामी दुर्घटना पे लग गयी इस बीच पता चला की एक व्यक्ति ने हाईजैक किया है  एक तरफ बेल्जियम का दर्द दुनिया के सीने में चल रहा था तो अब फिर से दावेश की नये घिनोने कांड पे हमारी नजरे थीं लेकिन जैसे जैसे इस विमान से कुछ यात्रिओं का छुटना प्रारंभ शुरु हुआ हालाँकि सभी सकते में थे लेकिन इतना विश्वास होने लगा की ये आतंकी घटना नहीं है धीरे-धीरे और मजे की बात तो ये भी है की कुछ व्यक्तिओं ने इस व्यक्ति के साथ सेल्फी भी ली बाद में लघभग सभी यात्रिओं को इस व्यक्ति ने छोड़ दिया जब सायप्रस के अधिकारियों ने इस व्यक्ति से बात की तो अंत में कुछ नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन जब इस हाइजैकिंग के पीछे का उद्देश्य पता चला  कि इस व्यक्ति ने अपनी पत्नी को वापस पाने के लिए इस विमान को हाईजैक किया है तो कुछ पल तो बहुत आनद के साथ गुजरे और इस व्यक्ति पे हंसी आई ट्विटर पे अजीब-अजीब चुटकले बनाये जा रहे थे उनमे से एक को मैं यहाँ लिख रहा हूँ एक महिला ने लिखा “इस व्यक्ति ने अपनी पत्नी को वापस पाने के लिए विमान को हाईजैक कर लिया और मुझे एक संदेश भी नहीं आता उनकी तरफ से” तो इस व्यक्ति के लिए दर्द होता है और इस इबात का एक और उदाहरण मिलता है की मानवीय भावनाएं हमे क्या से क्या करवा सकती हैं |लेकिन यदि चुटकलों और मानवीय भावनाओं को एक तरफ रखा जाये तो सवाल तो यह उठता है की आखिर इतनी सुरक्षा के बीच एक व्यक्ति इतनी आसानी से एक बन्दूक लेके हवाईअड्डे से होकर  प्लेन के अन्दर घुस गया और सुरक्षा अधिकारियों को हवा भी नहीं लगी ?कैसे ये व्यक्ति सुरक्षा अधिकारियों की नजरों से बच गया ?क्या अधिकारी सो रहे थे ? सायप्रस के अधिकारियों ने उस व्यक्ति को मूर्ख करार दिया है लेकिन क्या वो अधिकारी इस व्यक्ति से भी ज्यादा  मूर्ख नहीं हैं ?पूरी दुनिया को यह एहसास है की पूरा यूरोप आंतकियों के निशाने पर है अभी फ्रांस पे दो हमले हो चुके हैं उसके बाद बेल्जियम में अभी-अभी दूसरा हमला हुआ है इस सब को देखते हुए अगर ऐसी चूक की जाये तो हमले रुकने के बजाये और आसन हो जायेंगे और इस घटना में सुरक्षा की अनदेखी करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी करवाई होनी चाहिए दावेश के खतरे को देखते हुए सुरक्षा को और मजबूत किया जाना चाहिए |

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh