Menu
blogid : 22758 postid : 1110953

आलू बाकरवड़ी

Chatkara [ लज़ीज़ ] साधारण
Chatkara [ लज़ीज़ ] साधारण
  • 13 Posts
  • 3 Comments

सामग्री –  मैदा – आधा किलो – एक कप  मैदा (घोल बनाने के लिये)- आधा चम्मच अजवायन-  नमक स्वादनुसार
भरने के लिए…- 1 किलो आलू- 4-5 चम्मच हरा धनिया (बारीक कटा हुआ)- 2  चम्मच धनिया पाउडर- 1  चम्मच अदरक (पेस्ट)- 2 चम्मच हरी मिर्च (पेस्ट)- 1/2 छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर- 1 छोटी चम्मच अमचूर पाउडर-  नमक  स्वादानुसार
विधि –एक बड़े प्याले में मैदा  लें उसमें  नमक,  अजवायन, 2 टेबल स्पून तेल डालकर अच्छे से मिला लें और थोड़ा पानी डालते हुए सख्त पूरी के लिए तैयार किया गया आटा गूंथ कर तैयार कर लें. अब इसे ढ़ककर 15-20 मिनिट के लिए अलग रख दें.
-अब आलू को छील कर मसल  लें और इसमें धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, अमचूर पाउडर, नमक, अदरक का पेस्ट, हरी मिर्च का पेस्ट और बारीक कटा हरा धनिया डालकर अच्छी तरह से मिला लें. यह हुई आपकी स्टफिंग तैयार.
गुंथे आटे  लोईयां बना लें. अब पूरी की तरह लोईयों को पतला, बड़ा बेलें अब इसमें तैयार स्टाफिंग भरें और पूरी को रोल की तरह बंद कर पिठ्ठी जैसी बना लें. अब इस पिठ्ठी को दबाते हुए चारों तरफ से बंद कर लें ताकि स्टाफिंग न निकले.
– तैयार रोल को  आधा सेंमी चौड़ाई के टुकड़े करते हुए काट कर तैयार कर लें. सारे टुकड़े काटने के बाद,दूसरी लोइयों  को भी बेलकर इसी तरह स्टफिंग भरते हुए तैयार कर लें. और टुकड़ों में काट लें.

-अब एक कप  मैदा में थोडा़ सा पानी डालकर मैदे का घोल तैयार कर लें. अब किनारों में घोल लगाते हुए पूरा मोड़ दें. जिससे यह अच्छे से चिपक जाए. दोनों ओर के खुले किनारे हाथ से दबाकर बन्द कर दें.-अब तैयार बाकरवड़ी तलने के लिए कढ़ाई में तेल डालकर गरम करें.  और बाकरवडी़ को मैदा के घोल में डुबोते हुए गरम तेल में डालें, जितनी बाकरवड़ी एक बार तेल में डाली जा सकें डाल दें. मध्यम आग पर बाकरवड़ी को सब तरफ से ब्राउन होने तक तल कर निकाल लें.
bakrwadi

Tags:   

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh