Menu
blogid : 16143 postid : 666117

अपील नेताजी से

chintan
chintan
  • 18 Posts
  • 35 Comments

पिछले चुनाव में जनता को,
सतरंगी सपने बाटे थे |
छल-छद्मों का जादू फैला,
वोटो कि फसले काटे थे||
बस एक झलक तब देखी थी,
जब मतगणना में पास हुए|
मंत्री बन इतने दूर गए,
जनता के फिर ना खास हुए||
घपले-घोटाले, जोड़-तोड़ में,
पाँच साल तुम व्यस्त रहे|
इंग्लिश चैनेल के पैनल पर,
केवल चर्चा में मस्त रहे||
जब फिर चुनाव में आना था,
कुछ सस्ते ऑफर ले आये|
सोचा था फिर चल निकलेगे,
पर जनता को तुम ना भाए||
झूठे वादे, आश्वासन की,
अब झोली पूरी खाली है|
सब बात वीर नेतावों की,
जनता ने हवा निकाली है||
वाजिब मुद्दे लाने होगे,
यदि है मन में सत्ता की आस|
मंदिर-मस्जिद, सस्ता राशन,
अब आते ना जनता को रास|
लोकतंत्र की ताकत को,
जनता ने अब पहचाना है|
जन-गण-मन ने राजनीति का,
बदला ताना-बाना है||||

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply