Menu
blogid : 12850 postid : 22

जिन्दगी सफर में है

अभी है उम्मीद
अभी है उम्मीद
  • 21 Posts
  • 42 Comments

ये जिन्दगी भी बड़ी अजीब है इस को आज तक कोई भी समझ नहीं पाया है ये हर मोड़ पर लोगो को आजमाती हैं . ये सब बाते मैं अपने बड़ो से बचपन में सुनती थी तो लगता था कि ये सब कितनी बोर बाते कर रहे है इन को कोई काम नहीं है क्या ? लेकिन आज पता चलता है कि वो कितना सही बोलते थे . आदमी लाख बाते सोचता है लेकिन होता वही है जो वक्त चाहता है


Read:”कर्तव्य मेरा सर्वोपरि”


जब मैं छोटी थी तो सोचती थी की कभी भी अपने घर से दूर नहीं जाऊंगी .अपने मां बाप से दूर नहीं जाऊंगी. हमेशा अपने परिवार के साथ ही रहुंगी . लेकिन ऐसा  कुछ नहीं हुआ . हुआ वही जो वक्त ने चाहा और वक्त ने आज मुझे अपने परिवार घर मां बाप सबसे दूर कर दिया. भले ही कारण कुछ भी हो पर अलग तो कर दिया . आज मैं एक अंजान शहर में अजनबीयों के बीच रह रही हूं . हर दिन हर पल मेरी नजरे अपनों को खोजती हैं पर कोई भी मुझे अपना नहीं दिखता है इस शहर में लाखों की आबादी है पर फिर भी मैं अकेली हूं . अगर यहां कोई आपसे यहां जुड़ता भी है तो कोई न कोई स्वार्थ से और जब काम पूरा हो गया तो वो इंनसान पहचानता भी नहीं है .


Read: यादों का धुआँ


आज के समय में प्यार अपनापन कही खो सा गया है सारे लोगों में सारे रिश्ते में स्वार्थ भर गया है लेकिन कुछ रिश्ते ऐसे है जिसमें कभी भी स्वार्थ शब्द नहीं आता और वो रिश्ता है मां बाप का . ये ही एक ऐसा रिश्ता हैं जिसमें कुछ पाने की नहीं बल्की  हमेशा देने की चाहत रहती है


Read: पिता के पास लोरियाँ नही होती


जब भी मैं इस शहर को देखती हूं तो ऐसा लगता है की सब भाग रहे है सुबह से शाम हो रही है और लोग सिर्फ भाग रहे है पर उनको खुद भी नहीं पता की वो कहा भाग रहे है क्या पाना चाह रहे है आज के इस दौड़ में लोगों के पास अपने लिए वक्त नहीं है तो अपनों के लिए कहा से होगा.


आज जिन्दगी के इस सफर में अपनों के बगैर आगे बढ़ना बहुत बुरा लगता है लेकिन आगे बढ़ना पड़ता है यही तो जिन्दगी है .


Read:वक्त करता जो वफा , आप हमारे होते………………..

प्यार जिन्दगी है: एक प्यारी सी प्रेम कविता


Tag: life, time, love, man , relationship ,relation ,mom , dad , city , जीवन , समय , प्यार , आदमी , रिश्ता , मां , बाप , शहर

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply