Menu
blogid : 25396 postid : 1366921

शिव नहीं डरता प्रलय से ना किसी विषपान से |

सुनो दोस्तों
सुनो दोस्तों
  • 51 Posts
  • 3 Comments

शिव नहीं डरता प्रलय से ना किसी विषपान से |
*******************************************

आगे तो बढ़ जरा बस मन में रचे विधान से |
शिव नहीं डरता प्रलय से ना किसी विषपान से |

गर्जना भी प्रार्थना है,
शौर्य स्वयम सर्जना है,
कंठ है कुंठा नहीं है,
तो मनसा ही कर्मणा है,

बदल दे ऋतु अपने वासंती परिधान से |
शिव नहीं डरता प्रलय से ना किसी विषपान से |

गूंजने दे नगर कीर्तन,
ताण्डवी हो सबद नर्तन,
काल के इस भाल पर लिख,
स्वेद मसि से तू परिवर्तन,

प्रारम्भ वचनबद्ध हुआ सुनिश्चित परिणाम से |
शिव नहीं डरता प्रलय से ना किसी विषपान से |

गरीबी की सघन घटा से,
श्रम की भगीरथी छटा से,
मूर्त हो “धारा” धरा पर,
इस संविधान की जटा से,

सुशीरंग का नेह नाता अब देश के अभिमान से |
शिव नहीं डरता प्रलय से ना किसी विषपान से |

(वासंती परिधान= बसन्ती चोला, स्वेद= पसीना, मसि=स्याही,
“धारा”=यहाँ संविधान की धारा(सेक्शन) और गंगा की धारा दोनों से आशय है,संविधान
को शिव माना है | )

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh