Menu
blogid : 14088 postid : 615173

मुझे पर्तियासी पसन्द नही

Sarm karo sarm
Sarm karo sarm
  • 64 Posts
  • 3 Comments

आज हमारी लोक सभा ओर विधान सभा मे दागी उमीदवारो कि भरमार हे ओर जनता के पास मतदान का अधिकार होते हुवे भी मतदाता बेबस थी उन्हे पार्टी के दवारा खडॆ कीये गये पर्तियासियो मे ही किसी एक को मजबुरी वंस चुन्ना पड्ता था कयोकी जन्ता पार्टी के साथ जुडी होती हे / मगर अब अब सुप्रिम कोर्ट ने एक ऎतिहासिक फ़ेस्ला दिया हे जिस पर पुरे भारतिय मतदाताओ को गर्व हे / अब जन्ता पर पर्तियासी थोपा नही जा सकेगा कयोकी इस बार एक एसा पर्तियासी भी मेदान मे उतरने वाला हे जो इन थोपे गये पर्तियासीयो कि वाट लगादेगा ओर यह होगा मुझॆ कोई पसन्द नही का बटन जो सभी का एक झटके मे फ़ेसला कर देगा / इस बार सभी राजनेतिक दलो को अपने पर्तियासी चुनाव मेदान मे उतारने से पहले सॊ बार सोचना होगा उनके लिये इमान्दार ओर साफ़ छवी के उमीद वार मेदान मे उतारना एक सबसे बडी मजबुरी होगी / इस कानुन को लाकर सुप्रिम कोर्ट ने सियासी घरानो दागियो ओर भर्स्ट नेताओ को राजनिती से बहार करने का ब्रहमअस्तर सोप दिया हे ओर मतदाता मतदान के पर्ती नकारात्मक सोच को छोड कर जागरुक्ता से मतदान करगे / अगर माननिये सुप्रिम कोर्ट राईट टू रिजेक्ट मे यह प्रावधान भी रखा जाता कि पचास % से अधिक मतदाता अगर इस अधिकार का उपयोग अपने क्षेत्र में करते है तो उस क्षेत्र का चुनाव रद्द कर दिया जायेगा तो इसके ओर भी सार्थक परिणाम सामने आते तथा यह अधिकार नकारात्मक वोटिंग से सकारात्मक वोटिंग में तब्दील हो जाता |

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply