Menu
blogid : 313 postid : 757392

स्वर्ग से एक पिता ने अपने 8 साल के बेटे को खत लिखा… “फादर्स डे पर मुझसे मिलने आने के लिए थैंक यू”!!

हाय गिनो,


फादर्स डे पर मुझसे मिलने आने के लिए थैंक यू.


जब तुम साढ़े तीन साल के थे तभी मैं यहां आ गया था. इसलिए मुझे पता है कि मैं तुम्हें याद नहीं होऊंगा. पर मैं बताना चाहता हूं कि भले तुम मुझे नहीं देख सकते पर मैं तुम्हें, सोफी, नैनी, ग्रैनी, डैड और आंटी लौरा को हमेशा देख सकता हूं.


मैं देख सकता हूं कि तुम स्कूल में अच्छा कर रहे हो. तुम कैसल डाउन आ गए हो. मेरे ख्याल से यह एक बहुत ही बढिया आइडिया था पर हां, मैं तुम्हें अपशब्द बोलते हुए भी देख सकता हूं.


कभी जब तुम्हें गुस्सा आ जाए तो गुस्सा होने में कोई बुराई नहीं है लेकिन प्लीज बुरे शब्द मत बोलना.यह सुनने में अच्छा नहीं लगता.


मैं तुम्हारे पास आकर तुमसे मिलना चाहता था लेकिन एक बार स्वर्ग आ जाने के बाद हमें वहां आने की इजाजत नहीं होती. इसीलिए मैं यहां से यह खत तुम्हें भेज रहा हूं. मैं बताना चाहता हूं कि मैं तुम्हें बहुत याद करता हूं पर तुम्हारी मम्मी की तरह बूढ़ा नहीं होना चाहता.


मुझे यकीन है कि तुम जानते हो कि मैं तुमसे कितना प्यार करता हूं गिनो. मैं तुम्हें हमेशा देख और सुन सकता हूं. इसलिए किसी बात की कोई चिंता मत करना.


नैनी, ग्रैंड डैड और आंटी लौरा को मेरी तरफ से बहुत सारा प्यार देना प्लीज.


ढेर सारे प्यार के साथ,

डैडी

……………..


father and the son



Read More:  7 साल के बच्चे ने मरने से पहले 25000 पेंटिंग बनाई, विश्वास करेंगे आप?



दुनिया में लगभग हर चीज दूसरी पाई जा सकती है पर मां-बाप का प्यार सिर्फ मां-बाप ही दे सकते हैं. हर बच्चा मां की गोदी में नटखट शरारतें करते और पापा की अंगुली पकड़े डगमग-डगमग चलते हुए बड़ा होता है. मां-पापा के इस प्यार में उसकी पूरी दुनिया सिमटी होती है. एक बच्चे के सिर से मां या पापा में किसी का भी न होना उसका सबसे बड़ा दर्द हो सकता है. उसे दोस्तों के साथ घूमना भी है लेकिन मां-पापा के साथ अठखेलियां भी चाहिए. किसी भी कारण विधाता अगर उससे यह हक छीन लेता है इसकी वजह वह समझ नहीं पाता और दूसरों की तरह वह भी इसे पाना चाहता है. एक बच्चे को यह समझाना कि उसके पापा उसके साथ क्यों नहीं हैं या उसकी मम्मी को भगवान ने उससे दूर अपने पास क्यों कर बुला लिया, यह समझाना किसी के लिए भी संभव नहीं है. यह दर्द बच्चे की आंखों का आंसू बन जाता है. ऐसे में अकेले एक मां या पिता के दिल को अपने बच्चे के आंसू कितनी तकलीफ देते हैं यह सिर्फ वही समझ सकते हैं.



Gino Valentine





फादर्स डे पर जब सारे बच्चे अपने पापा को अपना प्यार जता रहे थे, 8 साल का गिनो भी उन्हें बहुत मिस कर रहा था पर उसे पता था कि उसके साथ सिर्फ मम्मा हैं और पापा को गॉड ने अपने पास स्वर्ग बुला लिया है. गिनो उनसे मिलना चाहता था पर क्योंकि वह ऐसा नहीं कर सकता था, वह अपने पापा की कब्र पर गया. वहां अपने साथ वह पापा के लिए फादर्स डे के गिफ्ट और कार्ड भी लेकर गया…लेकिन जैसे उसके मन की मुराद गॉड ने भी सुन ली थी. पापा की कब्र पर स्वर्ग से उसके लिए भेजा गया पापा का खत उसे मिला जो ऊपर आपने पढ़ा. फादर्स डे पर उसे पढ़कर गिनो खुशी से चिल्ला उठा और उसकी मां गेली वैलेंटाइन की आंखें दर्द और खुशी से भर आईं.



Gino Valentine


Read More:  नासा से भी टैलेंटेड वैज्ञानिक भारत की गलियों में घूम रहे हैं, यकीन नहीं आता तो खुद ही पढ़ लीजिए



आप सोच रहे होंगे कि स्वर्ग से कोई खत कैसे लिख सकता है? क्या ऐसा संभव है? नहीं, ऐसा संभव नहीं है. लेकिन ‘मां’ का प्यार बच्चे को कभी अधूरी खुशी में नहीं देख सकता. इसलिए फादर्स डे पर जब गिनो अपने पापा को मिस कर रहा था तो मम्मी गेली ने पापा के नाम का यह खत डेरिल वैलेंटाइन (गिनो के पापा और गेली के पति) के कब्र पर रख दिया. गिनो जब फादर्स डे कार्ड (जिसमें उसने अपने पापा को बेस्ट बताते हुए उनके लिए मैसेज छोड़ा था) लेकर कब्र पर गया तो वहां उसे अपने नाम का एक सफेद लिफाफा मिला और उसने जब उसे खोला तो उसमें स्वर्ग से भेजे गए अपने पापा का खत उसे मिला. यह कैसे हुआ आप समझ गए होंगे लेकिन इसने गिनी के चेहरे पर खुशी ला दी और फादर्स डे पर अपने पिता से मिलने की खुशी देख गेली की आंखों में खुशी मिश्रित दर्द के आंसू आ गए.



Gino Valentine letter





अनजान बनते हुए गेली ने गिनो से खत के बारे में पूछा और उसने खत पढ़कर सुनाया. गेली ने खत पढ़ते हुए उसका 2 मिनट 49 सेकंड का वीडियो क्लिप तैयार किया और अपने फेसबुक पर उन बच्चों के मम्मी-पापा के नाम पोस्ट किया जिनके मम्मी या पापा नहीं हैं, इस उम्मीद में कि शायद उन मम्मी-पापा को भी अपने बच्चे को खुशी देने का कोई नया रास्ता नजर आए. 15 जून को फादर्स डे पर गेली के फेसबुक पोस्ट पर आए इस वीडियो को 4400 से ज्यादा शेयर्स और 9100 से लाइक्स मिले. वीडियो देखकर किसी भी आंखें भर आएंगी.


वीडियो देखने के लिए क्लिक करें


Read More:

एक नवजात बच्चे को खाने की प्लेट में परोसा गया, जानिए एक हैरान करने वाली हकीकत

जन्म के बाद ही उसे बाथरूम में छोड़ दिया गया था लेकिन 27 साल बाद उसने अपनी वास्तविक मां को खोज ही लिया, आखिर कैसे?

यह चमत्कार है या पागलपन, 9 माह के गर्भ के साथ इस महिला ने जो किया उसे देख दुनिया हैरान है

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh