Menu
blogid : 313 postid : 746041

कमसिन लड़कियों की टोली ने अपने पैर किराए पर दे दिए, लेकिन कैसे, यह और भी मजेदार है

किराए का मकान, किराए का कमरा, किराए की कार, किराए के कपड़े, किराए की कोख वगैरह वगैरह. आप सोचेंगे कि किराया कहां से आ गया. चौंक तो हम भी गए थे जब यह सुना लेकिन किराए की जो कहानी हम आपको बताने जा रहे हैं उसे जानकर आप भी चौंक जाएंगे.


chinese-legs



दोस्तों, जब जेब में बहुत ज्यादा पैसे न हों और जरूरतें बहुत ज्यादा हों तो ऐसे में ‘किराया’ बड़े काम की चीज है. अपना मकान नहीं खरीद सकते तो कोई बात नहीं, किराए पर एक कमरा भी चलेगा, कार का शौक तो बहुत है पर जेब में खरीदने के लिए उतने पैसे भी तो होने चाहिए, कोई बात नहीं कम से कम एक दिन के लिए किराए की कार से अपना वह शौक तो पूरा कर ही सकते हैं. और तो और लेकिन अब तो किराए की कोख भी मिलने लगी है. यह सब तो ठीक है लेकिन क्या आप किराए पर अपने हाथ-पैर दे सकते हैं. आपको अटपटा लगेगा लेकिन यह सच है. चीन में लड़कियों की टोली ने अपने पैर किराए पर दे दिए. लेकिन कैसे? यह और भी मजेदार है…….!


Read More: हम आपके सामने गर्ल्स सीक्रेट खोल देते हैं फिर आप ही तय कीजिए कौन ज्यादा मजे करता है, को-एड स्कूल की लड़कियां या गर्ल्स स्कूल की….


Chinese Girls


एडवरटाइजमेंट के कई तरीके देखे होंगे आपने लेकिन यह जो तरीका चीन में लड़कियों ने अपनाया वह अपने आपने न कभी देखा होगा, न सुना होगा. एडवरटाइजमेंट के लिए इन कमसिन लड़कियों ने अपनी टांगें ही किराए पर दे दी.


article-2636292-1E1A35C200000578-488_634x751


एक चाइनीज एडवरटाइजिंग कंपनी ने एडवरटाइजिंग का यह अनोखा तरीका सोचा और 100 से भी ज्यादा लड़कियों के पैरों को विज्ञापन के लिए किराए पर ले लिया.


Read More: आप तो आइपीएल देखने में मस्त हैं, कभी सोचा है ऐसे में आपकी पत्नी या गर्लफ्रेंड आपके पीठ पीछे क्या कर रही होंगी?


article-2636292-1E1A35C900000578-626_634x459 (1)


चीन में हुबई के झोंगनान यूनिवर्सिटी ऑफ इकोनॉमिक्स एंड लॉ कैंपस की लड़कियों की टांगें विज्ञापन के लिए किराए पर ली गई हैं.


article-2636292-1E1A35C900000578-626_634x459

Read More: महिलाओं द्वारा पुरुषों पर किए जाने वाले 10 अत्याचार


एक सैनिटरी टॉवल के प्रचार के लिए कंपनी ने यह अनोखा तरीका निकाला है. लड़कियों की किराए की इन टांगों पर इस सैनिटरी तौलिए का विज्ञापन लगाया गया है. विज्ञापन के नीचे एक बार कोड भी चिपकाया गया है जिसमें अधिक जानकारी के लिए उपभोक्ताओं को दी गई वेबसाइट पर जाने की सलाह दी गई है.


article-2636292-1E1A35CE00000578-950_634x481


पहले कंपनी को इस काम के लिए लड़कियां मिलना मुश्किल लगा था लेकिन कॉलेज में उन्हें आसानी से 100 लड़कियां मिल गईं. विज्ञापन के लिए अपने पैरों को किराए पर देने वाली ज्यादातर लड़कियां 19 साल की उम्र की हैं. इतने से काम के लिए अगर उन्हें इसके बदले पैसे मिल रहे हैं तो इसे वे कुछ बुरा नहीं समझतीं. हालांकि बेवसाइट पर इसके पिक्चर्स आने के बाद लोगों की इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. कई लोग इसे एक शर्मनाक हरकत मान रहे हैं.


Read More:

किसी इंडियन को गुस्सा दिलाना हो तो आजमाएं यह टिप्स

यह वीडियो आपको ये एहसास जरूर करवा देगा कि प्यार सिर्फ महसूस करने की चीज है

7 साल के बच्चे ने मरने से पहले 25000 पेंटिंग बनाई, विश्वास करेंगे आप?

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh