Menu
blogid : 313 postid : 761444

ब्लैक मार्केट में बिकते हैं इंसानों के अंग, लेकिन कीमत कितनी है जानकर हैरान रह जाएंगे आप

कभी मजाक में ही आपने कहा होगा कि मेरी कीमत बस इतनी ही है क्या?…और ऐसा कहते हुए आपने अपनी कीमत अनमोल बताई होगी. वैसे तो एक जीवित शरीर बनाना इंसान के लिए संभव नहीं है लेकिन फिर भी बाजार में शरीर के हर अंग की कीमत है और वह क्या है यह जानकर शायद आपको हैरानी होगी.



Eyes in black market




ईरान को छोड़कर हर देश में शरीर के अंग को बेचना कानूनन अपराध है. इसके बावजूद अमेरिका में हर साल ह्यूमन टिशू से बनने वाले 2 मिलियन से ज्यादा प्रोडक्ट बेचे जाते हैं. पूरी दुनिया में हर साल 100,000 से ज्यादा लोगों को हार्ट, लिवर और किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत पड़ती है. इसके अलावे भी शरीर के कई अन्य अंगों के ट्रांसप्लांट की जरूरत भी पड़ती है.



body parts black marketing




एक ऑनलाइन वेबसाइट का दावा है कि ट्रांसप्लांट के लिए अंगों की खरीद-बिक्री के लिए बतौर एक ब्लैक मार्केट बनाया गया है जहां पूरी मार्केटिंग स्ट्रैटेजी के साथ अवैध रूप से इन्हें बेचा जाता है और इनकी कीमत सामान्य से बहुत कम होती है. साइट के अनुसार उसने यह जानकारी अमेरिकन जांच एजेंसी एफबीआई और अन्य सरकारी स्रोतों से प्राप्त की है. इसके आंकड़ों को मानें तो अमेरिका में ऑर्गन ट्रांसप्लांट के 113,000 जरूरतमंतों के लिए पिछले साल मात्र 14,000 ऑर्गन्स ही डोनेट किए गए. कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हें ट्रांस्प्लांट के लिए ऑर्गंस न मिलने के कारण उनकी जान भी चली गई (ट्रांस्प्लांट की कमी से हर दिन कम से कम 18 लोगों की मौत होती है).


Read More:  यह जुड़वा बच्चों की ऐसी कहानी है जिसे सुनकर किसी के भी आंसू निकल जाएं



organ transplants




यहां हम आपको आपके शरीर के अलग-अलग अंगों का बाजार-मूल्य बता रहे हैं. शॉक में मत जाइए कि इसकी मात्र इतनी ही कीमत:


दोनों आंखें : 1525 डॉलर

खोपड़ी: 607 डॉलर

दांतों के साथ खोपड़ी: 1200 डॉलर

कंधा: 500 डॉलर

कोरोनरी आर्टरी:1525 डॉलर

अस्थि-मज्जा (बोन मैरो) : (शरीर का सबसे महंगा अंग) 23000 डॉलर प्रति ग्राम

दिल: कानूनी कीमत- 997700 डॉलर; अवैध कीमत- 119000 डॉलर

लिवर: कानूनी कीमत 557100 डॉलर; अवैध कीमत 157100 डॉलर

हाथ और कलाई: 385 डॉलर

एक ग्लास खून: 337 डॉलर

प्लीहा: 508 डॉलर

पेट: 508 डॉलर

छोटी आंत: 2519 डॉलर

किडनी: 70 प्रतिशत किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और हृदय संबंधित रोगों के कारण होती है. लेकिन अलग-अलग देशों में इसकी कीमतें भी अलग-अलग हैं:

अमेरिका – 26,2900 डॉलर

चीन – 62,000 डॉलर

भारत – 15,000 डॉलर



अस्थि-बंध और हड्डियां: कुछ हजार डॉलर

पित्ताशय या गॉल ब्लैडर: 1219 डॉलर

त्वचा:10 डॉलर प्रति स्क्वेयर इंच

ह्यूमन कंकाल: 2993  डॉलर से 5500 डॉलर तक


Read More: एक चमत्कार ऐसा जिसने ईश्वरीय कृपा की परिभाषा ही बदल दी, जानना चाहते हैं कैसे?



market price of body parts




बाल : हर 10 इंच के लिए 70 डॉलर.

(दक्षिण भारत के श्री तिरुमाला मंदिर में भक्तगणों में बाल मुंडवाने की मान्यता है. इन बालों को इकट्ठा कर इन्हें भी ब्लैक मार्केट में बेचा जाता है. पुरुषों के बालों को अमीनो एसिड में बदलकर बेकिंग के सामानों में इस्तेमाल किया जाता है वहीं महिलाओं के बाल विग्स या नकली बाल बनाने के काम आते हैं.)



सरोगेट वॉम्ब (किराए की कोख): भारत में 20000 से 30000 डॉलर, अमेरिका में 80000 से 150000 डॉलर (हालांकि भारत और अमेरिका दोनों ही जगह यह कानूनन मान्य है फिर भी यह ब्लैक मार्केट का हिस्सा है क्योंकि यहां जरूरतमंद औरतों की कोख कम कीमत में किराए पर मिल जाती है).


Body Parts in Trade Market


साल 2010 में 106879 ट्रांसप्लांट हुए लेकिन यह पूरी दुनिया की कुल ट्रांसप्लांट की जरूरतों का मात्र 10 प्रतिशत ही था और इनमें हर 10 ट्रांसप्लांट में 1 ब्लैक मार्केट से खरीदा गया था.


इस तरह अगर बाजार की कीमत देखें तो सभी अंगों को मिलाकर शरीर की कुल कीमत 45 मिलियन डॉलर है. तो अगर आप मानते हैं कि बाजार में आपके जान की कीमत का कोई मोल नहीं है तो आप गलत है. कीमत तो है पर हां, यह आपको अनमोल नहीं बनाती. केवल 45 मिलियन डॉलर में आपके सिर लेकर पैर तक की पूरी कीमत चुका दी जाती है.

नोट: सभी तथ्य इंटरनेट पर उपलब्ध विभिन्न वेबसाइटों से संकलित जानकारी पर आधारित हैं.


Read More:

एक साइलेंट किलर जो कहीं भी कभी भी आपको शिकार बना सकता है, बचने का बस एक ही रास्ता है, जानिए वह क्या है

सांपों के जहर से बनी एक मांसाहारी शराब, हिम्मत है तो ट्राय करके देखिए यह स्नेक वाइन

उसके पास दोनों बांहें नहीं हैं फिर भी टेनिस चैंपियन बन गया, वीडियो में देखिए हैरान करने वाली यह घटना

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh