Menu
blogid : 313 postid : 462

धोखा इनकी प्रवृत्ति

Lifestyle Articleधोखा देना या झूठ बोलना पुरुषों की प्रवृत्ति में होता है. इसके द्वारा वह अपनी प्रौढ़ता साबित करते हैं. पिछले दिनों एक शोध से पता चला था कि पुरुष महिलाओं से अधिक झूठ बोलते हैं. अब दूसरे शोध से यह पता चला है कि जो पुरुष अपनी पत्नियों से कम कमाते हैं उनकी संभावना अपनी पत्नियों को धोखा देने की अधिक होती है. यह कहना है कार्नेल विश्वविद्यालय में समाजशास्त्र की डॉक्टरेट क्रिस्टीन मुनस्च का जिन्होंने अपने इस अध्ययन को अमेरिकी समाजशास्त्रीय एसोसिएशन की वार्षिक बैठक में प्रस्तुत किया.

मुनस्च के अनुसार समाज के कुछ वर्गों, खासकर देशी पुरुषों में यह धारणा बहुत मजबूत होती है क्योंकि वह पारंपरिक मूल्यों को उच्च मानते हैं. ऐसे पुरुष यह भी मानते हैं कि “पुरुष घर चलाता है अतः उन्हें ज़्यादा कमाना चाहिए.”

इस अध्ययन में यह भी पाया गया कि जो पुरुष अपनी महिला साथी पर ज़्यादा निर्भर होते हैं उनकी दूसरों की तुलना में धोखा देने की संभावना अधिक होती है.

महिलाओं की अलग होती है सोच

cheatingलेकिन अगर महिला परिवार में मुख्य कमाने वाली होती तो वह भी धोखा दे सकती है क्योंकि तब महिला यह सोचती है कि उसका साथी पुरुष वास्तव में बेकार है. और अगर ऐसी स्थिति में पुरुष पैसे के लिए महिलाओं पर निर्भर होते हैं तो उसमें धोखा देने की संभावना और भी बढ़ जाती है.

हालांकि पुरुष और महिला दोनों ही अलग-अलग स्थितियों में धोखा देते हैं. लेकिन महिलाओं की पुरुषों के मुकाबले धोखा देने की संभावना आधी होती है क्योंकि परिवार में महिलाओं की स्थिति कमाने वाले की नहीं होती है.

क्रिस्टीन मुनस्च ने 1024 पुरुषों और 1559 महिलाओं पर एक शोध किया और पाया कि वह पुरुष और महिला जो शादीशुदा थे या फिर अपने साथी के साथ रह रहे थे उनमें से छः सालों में 6.7 प्रतिशत पुरुषों ने अपने साथी के साथ धोखा किया जबकि महिलाओं में यह आंकड़ा 3.3 प्रतिशत था.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh