Menu
blogid : 313 postid : 1112301

ये हैं वो 10 कंपनी जहां कर्मचारियों की बेसिक सैलरी है 85 लाख रुपए

आप जितना भी काम करते हैं लेकिन सैलरी है कि बढ़ने का नाम ही नहीं लेती है. यहां तक कि ऑफर लेटर मिलने पर आपसे कंपनी की ओर से बड़े-बड़े वादे किए गए थे कि आपका काम देखकर महज कुछ महीनों में ही आपकी सैलेरी बिना कहे ही बढ़ा दी जाएगी. लेकिन फिर भी आप उसी सैलेरी पर काम करने को मजबूर हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ टेक कंपनियां ऐसी भी हैं जो शुरुआत में ही अपने कर्मचारियों को लाखों में सैलेरी देती है. आइए हम आपको बताते हैं विश्व की ऐसी ही लाखों रुपए देने वाली कम्पनियों के बारे में.


याहू

आपको जानकर हैरानी होगी कि मशहूर सर्च इजंन कम्पनी याहू अपने कर्मचारियों की सैलरी पैकेज करीब 90 लाख रु. से शुरू करती है.


yahoo-logo


एफ 5 नेटवर्क

एफ 5  नेटवर्क जानी मानी कंप्यूटर नेटवर्किंग कम्पनी है. जो दुनिया भर में सबसे ज्यादा सुविधाएं देने वाली कम्पनी है. इस कम्पनी से जुड़ने पर शुरुआत में ही आपको 90 लाख रु. की भारी सैलरी मिल सकती है.


F5_Networks_logo.svg_

Read : कम्पनी की सैलरी ने मज़बूर किया इसे प्रतिदिन 33 किलोमीटर पैदल चलने को

सिस्को नेटवर्किंग

हो सकता है आपको अपनी सैलेरी बहुत ज्यादा लगती हो लेकिन किसी भी नतीजे पर पहुंचने से पहले आप इस सिस्को नेटवर्किंग का पैकेज सुन लीजिए. 91 लाख रु. से भी ज्यादा की सैलरी कर्मचारियों को नौकरी ज्वॉइन करते ही मिल जाती है.


CISCO

जिलिनक्स

जिलिनक्स कम्पनी वायलेस डिवाइस बनाने के लिए जानी जाती है. यहां भी बेसिक सैलरी 91 लाख रु. से ज्यादा है.

xilinx_416x416_0


अल्टेरा

अल्टेरा कम्पनी सैलरी 92 लाख रु. देती है. ये कम्पनी डिजिटल सर्किट के लिए जानी जाती है.


Altera-Corporation

Read : आवश्यक है आपके लिए अपनी सैलरी स्लिप के बारे में ये बाते जानना

ब्रॉडकॉम

ब्रॉडकॉम कम्पनी चिप मैन्युफैक्चरिंग के लिए मशहूर इस कम्पनी से अनगिनत हार्डवेयर कम्पनी जुड़ी हुई हैं. यहां कर्मचारियों को 95 लाख से भी अधिक सैलेरी मिलती है.

BROADCOM LOGO

फेसबुक

सभी का पसंदीदा फेसबुक लोगों के बीच जितना पॉपुलर है उतनी ही ये कंपनी भी सभी पेशवर लोगों के लिए चर्चा का विषय है. ऐसा होना लाजिमी भी है क्योँकि फेसबुक अपने यहां काम करने वाले कर्मचारियों को 95 लाख से भी ज्यादा वेतन का भुगतान करता है.


featured_facebook

सेल्सफोर्स

दुनिया भर को कस्टमर रिलेशनशिप मैनजमेंट के तौर-तरीके सिखाने वाली कंपनी सेल्सफोर्स में शुरुआती सैलरी करीब 99 लाख रूपए हैं.

SALESFORCE.COM LOGO

गूगल

गूगल में काम करके आप एक करोड़ तक कमा सकते हैं. बेशक एक करोड़ पाने का सपना तो हर कर्मचारी का होता है.


Google_

जुनिपर नेटवर्क्स

जुनिपर नेटवर्क्स  कंपनी भी यहां काम करने वाले वर्कर्स को एक करोड़ रूपए की बेसिक सैलरी देने की पेशकस खुद करती है…Next

juniper1

Read more :

कम्पनी की सैलरी ने मज़बूर किया इसे प्रतिदिन 33 किलोमीटर पैदल चलने को

यहां शाररिक संबंध बनाने पर भी लगता है टैक्स, मौत भी है टैक्स के दायरे में

लाखों रुपए का बोनस देने वाले सावजीभाई अपने कर्मचारियों को दे सकते हैं मर्सिडीज


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh