Menu
blogid : 313 postid : 1289921

क्वीन एलिज़ाबेथ II की ये है शाही लाइफस्टाइल, इन्हें विश्व घुमने के लिए नहीं जरूरत है पासपोर्ट

क्वीग्रेट ब्रिटेन की रानी एलिज़ाबेथ हर मंगलवार की शाम को प्रधानमंत्री के साथ मीटिंग करती हैं, यह सिलसिला उनके पिताजी के कार्यकाल में आरम्भ हो गया था जब वह एक राजकुमारी थी और देश से जुड़े जरूरी मामलों में वह अपने सुझाव प्रस्तुत किया करती थी…Next
Read More:

क्वीन एलिज़ाबेथ II ब्रिटिश इतिहास में आज तक सबसे अधिक समय तक राज करने वाली रानी हैं. इनका जन्म 21 अप्रैल 1926 को लन्दन में हुआ था. 1947 में इनका विवाह फिलिप माउन्टबैटन से से हुआ और अपने पिता की मृत्यु के बाद उनकी ज़िम्मेदारियों के निर्वाह हेतु 1953 में एलिज़ाबेथ ग्रेट ब्रिटेन की रानी बन गयी. 2012 में उनके शासन के 60 साल पूरे होने पर डायमंड जुबली का समारोह मनाया गया और आगे आने वाले समय में भी वहाँ की जनता रानी एलिज़ाबेथ को शासन करते देखना चाहती है.



आइये जानते हैं ग्रेट ब्रिटेन की 90 वर्षीया रानी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य  –

1.  ब्रिटिश इतिहास में 50 साल से अधिक शासन करने वाले आज तक पाँच राजा हुए हैं, लेकिन लगभग 63 साल से आज तक राज करने वाली वह प्रथम महिला रानी हैं.

2.  क्वीन एलिज़ाबेथ के 4 बच्चे, 8 पोते-पोती हैं.

3.  एलिज़ाबेथ ने विश्व युद्ध II के समय मात्र 14 साल की उम्र में पहली बार रेडियो पर भाषण दिया था, जिसमें जनता को संबोधित करते हुए विषम परिस्तिथियों में धैर्य से काम लेने की अपील की थी और साथ ही सब कुछ ठीक होने का आश्वासन देते हुए ईश्वर में विश्वास बनाये रखने को कहा.

Queen Elizabeth II


Read: स्टाइल में है सबका बाप, उम्र 104 साल


4. महारानी एलिज़ाबेथ के ताज में 2868 हीरे लगे हुए हैं, जिसको वह केवल कुछ ख़ास अवसरों पर पहनती है.

5.  महारानी एलिज़ाबेथ ने 1945 में ड्राइविंग सीखी लेकिन आज तक उनका ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है और न ही कोई रजिस्टर्ड नंबर प्लेट उनकी कार पर लगी है.

6. क्वीन को हमेशा से ही जानवर बहुत पसंद रहे हैं, यहाँ तक कि वह अपने हनीमून पर भी एक पप्पी साथ लेकर गयी थी. इतना ही नहीं महारानी ने अपने इस शौक के चलते अनेक समुंद्री जानवर भी पाल रखे हैं.  जिनको एक निश्चित समुद्री एरिया में रखा गया है, जहाँ जाकर रानी अक्सर उनके साथ वक़्त बिताती है. वह हर साल लगभग 25 घोडों को ट्रेनिंग दिलाती हैं और उनके साथ हॉर्स रेस के लिए जाती हैं. 2013 में उनके घोड़े ने गोल्ड कप जीता था.

queen on Pinterest




7. रानी कभी भी पढ़ने स्कूल और कॉलेज नहीं गयी, उनके पिता ने हमेशा अच्छे शिक्षकों द्धारा घर में ही उनकी शिक्षा पूरी कराई.

8.  ब्रिटिश इतिहास में सबसे अधिक विदेशी दौरे करने वाली रानी बिना पासपोर्ट के यात्रा करती हैं, जो उनके लिए कानूनी रूप से वैध है क्योंकि ग्रेटब्रिटेन के पासपोर्ट का कवर पेज उनके प्रभुत्व को दर्शाता है जिसके कारण उनको पासपोर्ट की कोई आवश्यकता नहीं. लेकिन शाही परिवार के और सभी सदस्य बिना पासपोर्ट यात्रा नहीं कर सकते.


9. ग्रेट ब्रिटेन की रानी एलिज़ाबेथ हर मंगलवार की शाम को प्रधानमंत्री के साथ मीटिंग करती हैं, यह सिलसिला उनके पिताजी के कार्यकाल में आरम्भ हो गया था जब वह एक राजकुमारी थी और देश से जुड़े जरूरी मामलों में वह अपने सुझाव प्रस्तुत किया करती थी…Next


Read More:

कई फिल्मों में दिखने वाले भव्य महल को एकांतवास के लिए बनवाया था इस राजा ने

समुद्र में बनाया विश्व का अनोखा म्यूजियम, इन शर्तों को पूरा करने पर जा सकते हैं आप अंदर

एड्स पर बनी बॉलीवुड की ये हैं बोल्ड और बेबाक फिल्में, चली थी कई बार सेंसर की कैंची

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh