Menu
blogid : 313 postid : 854326

आम नहीं है यह कुत्ता, इसको पालना बजट से है बाहर

“बड़े-बड़े को टौप नहीं कुत्तें को पजामा” जी हाँ आप भी यहीं कहेंगें जब जानेंगे इस कुत्ते की शानों-शौकत को. इस दुनिया की भी अजीब रीत है कोई इंसान गरीबी, तनहाइयों और प्रेम की तलाश में सारी जिन्दगी बिताने को मजबूर रहता है वहीं कोई जानवर भाग्य का बलवान बन इंसान को ही पछाड़ देता है. आइए जानते हैं एक ऐसे ही कुत्तें को जिसकी खुराक की कीमत आपके मासिक आय से भी अधिक है.


freddy

इस कुत्तें की कई ऐसी खास बातें हैं जिसके कारण यह अन्य कुत्तों से अलग दिखता है. सबसे मजेदार बात यह है कि इस कुत्तें की कद इंसानों की कद से अधिक या बराबर है. जी हां, यह कुत्ता सात फिट और चार इंच का है. यह दुनिया के सबसे लंबे कुत्तें की सूचि में शुमार हो गया है. जर्मन नस्ल ग्रेट डेन के इस कुत्ते का नाम फ्रेडी है जो अपनी मालकिन क्लेयर स्टोनमैन के साथ एसेक्स के लेह-ऑन-सी में रहता है. इस नस्ल के कुत्ते अपने विशाल आकार के लिए जाने जाते हैं.



500x500xthe-dog-is-eating-25-thousand-a-month-4-1391860400-1391860400-dog1.jpg.pagespeed.ic.mgcal_d3vc


Read: कुत्तें भी इंटरव्यू देते हैं !


इस कुत्ते की लम्बाई का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब यह अपने दोनों पैरों पर सीधा खड़ा होता है तो इसकी लम्बाई किसी इंसान से भी ज्यादा हो जाता है. फ्रेडी ब्रिटेन के सबसे लंबे कुत्ते समसोन से काफी लंबा है. उसकी लंबाई पिछले पैरों से खड़ा होने पर छह फीट छह इंच है.



500x500xthe-dog-is-eating-25-thousand-a-month-5-1391860457-1391860457-dog2.jpg.pagespeed.ic.BtMtqKA8bP



इस कुत्तें को खाने-पीने की कोई कमी नहीं है. कभी भी इस कुत्तें को किसी भी चीज की कमी नहीं खलती है. इस पालतू कुत्ते की मालकिन मिस स्टौनमेन इसकी खाने-पीने का पूरा ध्यान रखती है. यह जानकर आपको हैरानी होगी कि इससे पालने के लिए मिस स्टौनमेन को हर महीने पच्चीस हजार रुपया तक खर्च करना होता है. ये डॉग एक छोटे से घोड़े की तरह है और मिस स्टौनमेन इसे रोज वॉकिंग के लिये ले जाती है और कम से कम 40 मीनट तक उसे गार्डन में वॉक भी कराती हैं.



500x500xthe-dog-is-eating-25-thousand-a-month-6-1391860539-1391860539-dog6.jpg.pagespeed.ic.52aE6l9oGG



मिस स्टौनमेन अपने इस कुत्तें को बहुत प्यार करती है. इसका हमेशा ख्याल रखती हैं. मिस स्टौनमेन का मानना है कि इस कुत्तें की वजह से उनके जीवन में खुशहाली आई है. वह यह सोच कर भी बहुत दुखी हो जाती हैं कि अपने इस प्यारे से डॉगी के बिना कैसे रह सकती हैं. इसके बिना उनका जीवन कितना नीरस हो जाएगा.


freddy14

Read: जी हां, बेवजह फंस गया कुत्ता बेचारा


सबसे लम्बी टांगों का कमाल है.Next…


Read more:

उस धमाके में और भी लोगों की जानें जाती अगर ये कुत्ता न होता

पत्थर में बदला कुत्ता, इस युग के राम आए उद्धार करने के लिए

सात फुट का कुत्ता बूमर!!




Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh