Menu
blogid : 313 postid : 3439

पत्नी नहीं गर्लफ्रेंड है पहली च्वाइस

नेहा के पति पहले खूब खाते थे लेकिन अब अचानक ही उन्होंने अपना खाना पीना बंद कर दिया है. अपने बढ़े हुए पेट को लेकर वह इतना परेशान रहने लगे हैं कि बाहर का तला-भुना तो वह देखते भी नहीं हैं. वजन को लेकर इतना चिंतित तो वह शादी के चार साल में नहीं हुए जितना अब होने लगे हैं.


Read – क्या मैं मोटी लग रही हूं?


सुनील भी आजकल इसीलिए हैरान हैं क्योंकि उनकी पत्नी सुबह सारा काम छोड़कर घंटों पहले जिम में व्यतीत करती है. जरा सा भी वजन बढ़ने पर वह अपना खाना-पीना सब कुछ छोड़ देती है और उसकी यह हरकतें कुछ दिन तक तो ठीक थीं लेकिन जैसे-जैसे यह सब बढ़ने लगा सुनील की परेशानियां भी बढ़ने लगीं. उसे समझ नहीं आ रहा था कि आखिर उसकी पत्नी को अचानक ऐसा क्या हो गया जो वह अपने वजन को लेकर इतनी चिंतित रहने लगी.


Read – मुझे भी ब्वॉयफ्रेंड चाहिए


अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हो रहा है, अर्थात आपकी पत्नी या पति अचानक अपने वजन को लेकर इतना ज्यादा चिंतित रहने लगे हैं तो इस बार बात वाकई परेशान करने वाली है, क्योंकि हो सकता है आपका जीवनसाथी एक्स्ट्रा मैरिटल संबंध में संलिप्त हो. अगर आपको यकीन नहीं आता तो बेहतर है हाल ही में हुए एक अध्ययन और उसके नतीजों पर जरा गौर करें.



Read – यह या वो, कौन बनेगा बेस्ट जीवनसाथी ?


उल्लेखनीय है कि जब हम ज्यादा खाते हैं, अपनी सेहत पर ध्यान नहीं देते तो इसका अर्थ साफ है कि हम परेशान हैं. अगर विवाहित जीवन में भी हम ऐसा ही कुछ करते हैं तो हम अपने जीवनसाथी के साथ खुश नहीं हैं. इसीलिए अगर कोई भी व्यक्ति अचानक अपने वजन को लेकर, अपनी फिगर को लेकर चिंतित होने लगता है तो इसका अर्थ यही है कि वो “अनहैप्पी मैरेड लाइफ” से पीछा छुड़ाकर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की राह पर चल निकला है.


ब्रिटेन की अंडरकवरलवर्स डॉट कॉम वेबसाइट के अनुसार वे लोग जो अपना वजन कम करने के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार रहते हैं या फिर जल्दी-जल्दी वजन कम कर रहे होते हैं तो बहुत हद तक संभव है कि वो विवाहित संबंध के इतर भी उनका कोई संबंध है, यानि वे लोग एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में लिप्त हैं.


Read – मेरा पति बहुत परेशान करता है….


लगभग 3000 ब्रिटिश लोगों पर संपन्न इस अध्ययन में 1500 महिलाएं और 1500 ही पुरुषों को शामिल किया गया. इनमें करीब 62 प्रतिशत महिलाओं का कहना है कि विवाहेत्तर संबंध स्वीकार करने के बाद उन्होंने 2-3 किलो वजन कम किया है. वहीं 53 प्रतिशत पुरुषों का कहना है कि उन्होंने भी 1-2 किलो वजन कम किया क्योंकि वह अपनी गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करना चाहते हैं.



Read – क्या आपकी गर्लफ्रेंड आपके दोस्त में दिलचस्पी ले रही है

इस वेबसाइट से जुड़ी एमिली पोप का कहना है कि सेक्स करने से कैलोरी बर्न होती है और जब आप अपने जीवनसाथी के अलावा अन्य लोगों के साथ भी सेक्स करते हैं तो जाहिर है इससे कैलोरी बर्न होगी और वजन कम होगा.


लेकिन पोप का यह भी कहना है कि भले ही आप अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ टाइम एंजॉय करें लेकिन स्ट्रेस और मानसिक उधेड़बुन चलती ही रहती है. आपको हर वक्त यही डर सताता रहता है कि कहीं आप पकड़े ना जाएं और शायद मानसिक तनाव की वजह से भी आपका वजन निरंतर कम होने लगता है.


उपरोक्त अध्ययन को अगर भारतीय परिदृश्य के अनुसार देखा जाए तो आजकल विवाहेत्तर संबंध भारत में भी बड़े कॉमन हो गए हैं. आज प्राय: लोग अपने वैवाहिक जीवन की खुशियों को नकार कर या छोटी-बड़ी परेशानियों को सुलझाने के बिना आगे बढ़ जाना चाहते हैं. परिणाम वही होता है जो उपरोक्त अध्ययन का नतीजे हैं. टेंशन, स्ट्रेस और मानसिक उधेड़बुन. इसके अलावा पारिवारिक वातावरण पर जो असर पड़ता है वो अलग.


मैं अपने अपराधियों को सजा दिलवाऊंगी

वह नहीं जानती उसके बच्चे का बाप कौन है

बीवी चाहिए लेकिन कुंवारी …..



Tags: girlfriend, boyfriend, girlfriend and boyfriend, sexual relationship, extra marital affair, unhappy married life, विवाहेत्तर संबंध, विवाहित जीवन

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh