Menu
blogid : 313 postid : 819553

क्या आप भी परेशान हैं मांगलिक के दोष से….

राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ का वह शानदार सीन सबको याद होगा जिसमें हीरो मांगलिक दोष जैसे अंधविश्वास को धता बताकर हीरोइन से शादी करना कबूल करता है. अब जरा हीरो के डायलॉग भी पढ़ लें, “तुमसे शादी करके शायद मैं मर जाउँ पर तुमसे शादी नहीं करूँ तो जरूर मर जाउंगा.” इस सीन में हीरो का किरदार कोई और नहीं बल्कि अभिषेक बच्चन निभा रहें हैं जिन्होंने असल जिंदगी में भी एक मांगलिक किंतु विश्व की सबसे खूबसूरत औरतों में से एक एश्वर्या राय से शादी की. पर्दे पर शानदार डायलॉग देने वाले अभिषेक से शादी करने के लिए एश्वर्या को उनसे पहले एक पेंड़ से शादी करनी पड़ी.


Manglik-Matrimony


क्या आप जानते हैं कि यह मांगलिक दोष है क्या जिसके चलते एश्वर्या राय तक को अभिषेक से पहले पेंड़ से शादी करनी पड़ी? क्या सचमुच मांगलिक शादियां असफल रहती हैं. सबसे पहले तो आपको यह बता दें की ऐसा कोई वैज्ञानिक रिसर्च उपलब्ध नहीं है जो यह साबित करें कि मांगलिक दोष वाले जोड़े उन जोड़ो से कम प्रसन्न रहते हैं जिनकी कुंडली में मांगलिक दोष नहीं होता. फिर भी हिंदू ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर लड़की की कुंडली में मांगलिक दोष है तो उसके विवाह में कई तरह की परेशानियां आ सकती हैं. उसका तलाक हो सकता है और यहां तक कि विवाह के बाद शीघ्र ही उसके पति की मौत हो सकती है.


Read: बेटे की जान बचाने के एवज में चुड़ैलों ने उसे मौत दे दी…..काले जादू की हकीकत से पर्दा उठाती एक कहानी


मंगल दोष तब होता है जब किसी के जन्म के समय मंगल ग्रह उसकी कुंडली के पहले, दूसरे, चौथे, सातवें, आठवें या बारहवें घर में स्थित होता है. यह अलग-अलग घर आपकी जिंदगी के अलग-अलग पहलू का प्रतिनिधित्व करते हैं. जैसे चौथा घर संतुष्टि और मानसिक शांति, 7वां घर विवाह और 8वां लंबी आयु को दर्शाता है. दरअसल मांगलिक दोष का सिद्धांत इस मान्यता पर आधारित है कि मंगल ग्रह बेहद आक्रमक होता है. यह क्रोध, घमंड और आत्मसम्मान को दर्शाता है. ऐसा माना जाता है कि अगर दुल्हन मांगलिक होगी तो उसके और पति के बीच झगड़े होंगे. ऐसे विवाह का ज्यादा दिन तक टिकना मुश्किल हो जाता है.

हम यहां आपको उन भ्रमों के बारे में भी बता दे रहें हैं जो मांगलिक दोष के बारे में प्रचलित हैं


1. मंगल को पैदा होने वाला हर व्यक्ति मांगलिक होता है.

ज्योतिष विज्ञान में इस भ्रम का कोई आधार नहीं है.

2. मांगलिक व्यक्ति को मांगलिक व्यक्ति से ही विवाह करना चाहिए

इस प्रसिद्ध विश्वास का कोई भी वैज्ञानिक या तार्किक आधार नहीं हैं अगर फिल्मों की बात को छोड़ दिया जाए तो.

3. मांगलिक लड़की का पति या कोई नजदीकी रिश्तेदार मर जाता है.


Read: जल्दी शादी करने के चक्कर में आप जिंदगी के बहुत से मजे गंवाने जा रहे हैं… यकीन नहीं आता तो खुद ही पढ़ लीजिए


आजतक किसी भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने यह नहीं कहा कि किसी व्यक्ति की मृत्यु उसकी पत्नी के मांगलिक होने की वजह से हुई.

4. मांगलिक लड़की को शादी करने से पहले पेंड़ से शादी करना जरूरी होता है.

कहीं कहीं तो कुत्ते से भी शादी करवाई जाती है. ऐसा इसलिए क्योंकि मान्यता है कि मांगलिक दोष के सारे परिणाम पहले पति तक ही सीमित होता है. कुत्ते या पेंड़ से शादी कर लेने के बाद लड़की का पति उसका दूसरा पति बन जाता है इस तरह वह मांगलिक दोषों से बचा रहता है. अगर यह सच है तो उस पेंड़ का सूख या उखड़ जाना चाहिए जिससे लड़की की शादी की जाती है.


5. मांगलिक शादियां अधिक दिन नहीं टिकती.

शादियों का टिकना या न टिकना इस बात पर निर्भर करता है कि आप और आपके जीवनसाथी में कितना समन्वय है.

हिंदू पंडित मांगलिक दोष के भले ही कितने भी खतरे बताएं पर सच्चाई यह है कि शादियां प्रेम और विश्वास पर आधारित होती है. शादियां वह भी टिकाउ होती हैं जिसमें कुंडली भी नहीं मिलाई जाती है और तमाम धार्मिक और ज्योतिषीय एहतियात बरतकर की गई शादियों का अंजाम भी कभी-कभी बुरा होता है.

Read more: पत्नी की इच्छा पूरी करने के लिए श्री कृष्ण ने किया इन्द्र के साथ युद्ध जिसका गवाह बना एक पौराणिक वृक्ष….

शिव-पार्वती के प्रेम को समर्पित हरितालिका तीज की व्रत कथा और पूजन विधि

यही से आई थी ‘डायन’ के खौफ की पहली दस्तक… आज भी दहशत में है यहां के लोग


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh