Menu
blogid : 313 postid : 780127

मैगी नूडल्स देखकर क्या आपकी भी लार टपकती है…जानिए कौन-कौन सी डिश एक इंडियन के मुंह में पानी ला सकती है

मैगी: इस लिस्ट में सबसे पहला और बड़े ही जोरो-शोरो से नाम आता है 2 मिनट में बनने वाली मैगी का. बच्चे, बूढ़े, हर वर्ग के लोगों की फेवरेट है मैगी नूडल्स, जिसके बिना कम से कम इंडियंस तो नहीं रह सकते.



छोले भठूरे: नाश्ते का नाम आता है तो उत्तर भारतीय लोगों की पहली और आखिरी पसंद है डीप फ्राइंड भठूरे और उसके साथ मसालेदार चटपटे छोले.




Read: अगर डॉक्टर मौत की खबर देना नहीं भूलता तो शायद वह जिंदा होती



आलू के परांठे: यूं तो भारतीय घरों में तरह-तरह के परांठे बनते हैं लेकिन आलू के परांठों की बात बिल्कुल अलग ही है. उसके साथ रायता हो या फिर उसके ऊपर तैरती मक्खन की एक लेयर.



समोसे: शाम के समय खट्टी चटनी के साथ गर्मागर्म समोसे मिल जाए तो बस बात बन जाए. बारिशों के मौसम में तो समोसों की चाहत थोड़ी ज्यादा ही जाग जाती है.



गुलाब जामुन: जब भी मीठे की बात आती है तो हर इंडियन की जुबान पर एक ही नाम आता है और वो है गुलाब जामुन. अगर आपका भी इस टाइम, इस लाइन को पढ़कर गुलाब जामुन खाने का मन कर रहा है तो आप भी गुलाब जामुन फैन है.



राजमा चावल: ममी के हाथ के बने या फिर किसी लोकल ढाबे वाले के हाथ के बने राजमा चावल के शौकीन आप में से बहुत लोग होंगे.



पानी पूरी: एक समय था जब पानी-पूरी, जिसे उत्तर भारत में गोलगप्पे कहा जाता जाता है, की ठेली के पास सिर्फ और सिर्फ लेडीज ही नजर आती थीं लेकिन अब जमाना बदल गया है क्योंकि गोलगप्पों का नाम सुनकर तो ब्वॉयज के मुंह में भी पानी आने लगता है.



तंदूरी चिकन: नॉन-वेज पसंद करने वाले भारतीयों की लाइफ तंदूरी चिकन के बगैर सिर्फ अधूरी ही नहीं बल्कि बोरिंग भी है.




घर की रोटी: एक इंडियन कितना ही बाहर खाना क्यों ना खा ले, लेकिन उसका पेट तब तक नहीं भरता जब तक कि वो घर पर अपनी मां या पत्नी के हाथ का खाना ना खा ले.



चाय: लास्ट बट नॉट द लीस्ट दिल से इंडियन व्यक्ति कभी चाय को मना नहीं करेगा. उपरोक्त जितने भी डिश हैं उनके साथ एक इंडियन को बस एक कप चाय मिल जाए तो उसे जन्नत का एहसास हो जाता है.




Read More:

बंद कमरे में अपने प्रेमी से इश्क फरमाने के लिए मां ने कुछ ऐसा किया जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी

बेतुके सवालों से घिरे हम भारतीय जब देखो तब दूसरों के काम में टांग अड़ाते रहते हैं..ये आर्टिकल आपको बताएगा कितने फनी हैं आप !!

यह स्कूल बाकी स्कूलों से कुछ स्पेशल है क्योंकि यहां केवल जुड़वा बच्चे आते हैं, जानिए कहां है यह अद्भुत स्कूल

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh