Menu
blogid : 313 postid : 1146645

मांझी ने पत्नी की याद में पहाड़ तोड़ रास्ता बनाया तो इन्होंने अपनी 6 एकड़ की जमीन पर बना दिया दिल

कहते हैं प्यार एक खूबसूरत अहसास है. जब वही प्यार आपको जीवनसाथी के रूप में मिलता है तो आप भी उसके प्रति समर्पित हो जाते हैं. अपने जीवनसाथी को खुश रखने के हर मुमकिन प्रयास भी करते हैं. यकायक जब आपका प्यार आपसे दूर हो जाता है तो उसकी याद में कुछ कर गुजरने का सिलसिला शुरू होता है.


pic96


हम आपको आज ऐसे ही एक इंसान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपनी पत्नी की याद में एक विशेष बगीचे का निर्माण किया है. मिस्टर विंस्टन जो एक किसान हैं जिन्होंने ‘विक्वर’,  ‘ग्लॉसेस्टरशिर’ के पास 112  एकड़ ज़मीन खरीदी और 1962 में जेनेट से शादी की. 1994 में अचानक अपनी पत्नी ‘जेनेट होवॅस’ को खोने के बाद विंस्टन ने 6 एकड़ के जमीन में हजारों ओक के पौधे लगाये लेकिन बीच में हार्ट-शेप में लकड़ियों की बाड़ लगाकर उस जगह को खाली छोड़ दिया. खाली छोड़े गए हार्ट – शेप का नुकीले सिरे से बना रास्ता ‘जेनेट’ के बचपन के घर की तरफ ले जाता है.


pic98


Read: फैमिली कोर्ट में पति ने दी मुआवजे की इतनी रकम कि पत्नी को गिनना पड़ गया भारी


विंस्टन के प्यार की मेहनत अब एक पूर्ण हरे भरे मैदान में बदल चुकी है एक ऐसी शांत जगह जहाँ  मिस्टर विंस्टन बैठकर अपनी पत्नी के साथ गुजारे गए वक्त को याद करते हैं. हार्ट-शेप मैदान के रूप में विंस्टन ने अपनी पत्नी को एक अनोखी श्रद्धांजलि भेंट की है. यह मैदान जो सड़क से बिलकुल भी दिखाई नहीं देता,  हमेशा के लिए एक रहस्य ही बना रहता अगर हॉट एयर बैलून में बैठे एक व्यक्ति ने अचानक इसकी तस्वीर ने खींची होती. 70 वर्षीय विंस्टन कहते हैं कि “जेनेट के मृत्यु के बाद मैदान में हार्ट शेप बनाने का विचार मेरे मस्तिष्क में पूरी तरह स्पष्ट था. मेरी पत्नी के प्रति मेरे प्यार ने मुझे प्रेरणा दी और मैंने हज़ारो ओक के पौधे लगा दिए.


pic99


सालों की मेहनत के बाद यह एक खूबसूरत मैदान के रूप में तब्दील हो गया. यहाँ बैठकर मुझे उन पहाड़ियों को देखना अच्छा लगता है जहां उसको रहना पसंद था. विंस्टन यह भी बताते हैं कि “हार्ट का सिरा” यह जेनेट के लिए, सालों तक मौजूद रहने वाला एक प्यारा तोहफा है. एक ट्रांसपोर्ट बिजनेसमैन के अनुसार “मेरे पास अपना पर्सनल बैलून है ,जिसमें बैठकर में अक्सर उड़ाने भरता हूँ लेकिन इस हार्ट-शेप के ऊपर से उड़ना मेरी ज़िन्दगी का सबसे यादगार पल है.”…Next


Read more:

5 पत्नी, 7 मंगेतर और 5 गर्लफ्रेंड वाला मर्द

आया था घूमने पत्नी के साथ भूल गया उसे पेट्रोल पंप के पास

हैवान बना यह पति, पत्नी को चार साल में 2,742 गैर पुरूषों के हवाले किया



Tags:                     

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh