Menu
blogid : 313 postid : 1921

बीमारियों से बचाता है प्यार का अहसास!!

couple in loveव्यक्ति के जीवन में प्रेम एक ऐसी भावना है जो उसे सभी नकारात्मक विचारधाराओं से दूर रखती है. इसके अलावा प्रेम हमारे भीतर जीने की एक नई उमंग को भी विकसित करता है. व्यक्ति चाहे कितना ही परेशान क्यों ना हो, किसी ऐसे व्यक्ति का अहसास ही उत्साहित करने के लिए काफी है कि कोई उससे बेहद प्यार करता है.



ऑफिस में काम का दबाव हो या फिर घर और बच्चों की बढ़ती जिम्मेदारियां या फिर चाहे आप लंबे ट्रैफिक जाम में फंसकर ही घर क्यों ना लौट रहे हों, प्यार आपको हर मुश्किल से बाहर निकालने में मदद करता है.


ऐसे पार्टनर के साथ रहने से, जो आपसे बहुत प्यार करता है और आपकी हर जरूरत का ख्याल रखता है, आपको हमेशा ऐसा लगता है कि आपके साथ कोई है. यही वजह है कि आप अपने आपको अपेक्षाकृत अधिक शांत और सुरक्षित समझने लगते हैं.


आपके जीवन में ये कुछ ऐसी भावनाएं और सकारात्मक चीजें हैं, जो आपको कहीं और से नहीं मिल सकतीं. साइंस में ऐसी बातों के सबूत मौजूद हैं, जिनसे पता चलता है कि सेक्स और प्यार किस तरह सेहत के लिए फायदेमंद हैं.


लेकिन आपके सफल और खुशहाल जीवन में प्रेम संबंधों की भूमिका यहीं समाप्त नहीं होती. वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रेम संबंध आपको शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने में भी अपना पूरा योगदान देते हैं. इसके अलावा जिन वैवाहिक दंपत्तियों की सेक्सुअल लाइफ अच्छी चल रही होती है उन्हें हृदय की बीमारियां होने का खतरा कम हो जाता है. शारीरिक संबंध रोग प्रतिरोधक क्षमता तो बढ़ाते ही हैं साथ ही इससे त्वचा पर भी रौनक आ जाती है.


हृदय रोग विशेषज्ञों का मानना है कि वे जोड़े जो सप्ताह में दो बार सेक्स करते हैं उनमें दिल का दौरा पड़ने की संभावना 45 प्रतिशत तक कम हो जाती है.


किस्से कहानियों में तो हमने कई बार यह देखा है कि व्यक्ति के जीवन में जब एक सच्चा प्रेमी आ जाता है तो उसके जीवन की सभी तकलीफें लगभग समाप्त हो जाती हैं. हकीकत में शायद ऐसा ना होता हो, लेकिन अगर आपको किसी के प्यार का अहसास है या आप किसी से प्रेम करते हैं तो यह आपको निश्चित तौर पर एक सकारात्मक दृष्टिकोण देगा. समस्या हल ना भी हो लेकिन उनका सामना करना आपको सहज और आसान लगने लगता है. अगर आप अपनी सेहत का ख्याल रखने में लापरवाही बरतेंगे तो कोई आपकी इस कमी को पूरा करेगा. निश्चित तौर पर यह आपको चिंता मुक्त और दबाव रहित रखेगा. यही वजह है कि आप खुद को पहले से अधिक स्वस्थ और खुशहाल महसूस करेंगे.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh