Menu
blogid : 313 postid : 1109656

स्टाइल में है सबका बाप, उम्र 104 साल

यह हैंडसम तस्वीर 104 साल के एक बुजुर्ग की है. इस तस्वीर को देखने के बाद दो बातें आश्चर्यचकित करती है. पहली इस बुजुर्ग की उम्र और इस उम्र में भी कमाल का ड्रेसिंग सेंस. दूसरी बात यह है कि जहां ज्यादातर इस उम्र के बुजुर्ग अपने होशो-हवास खो देते हैं, वहीं ये बुजुर्ग अपने फैशन और स्टाइल के लिए दुनिया भर में पहचाना जाता है. आइए जानते हैं इस दीर्घायु फैशनेबल बुजुर्ग को और विस्तार से…


image23


यह बुजुर्ग सज्जन जर्मनी के रहने वाले हैं और इनका नाम गुंथर क्रब्बएन्होफ्त (Gunther Krabbenhoft) है. पुरी दुनिया में लोग इनके कपड़े और स्टाइल के दीवाने हैं. गुंथर ने अपनी स्टाइल से यह साबित किया है कि फैशन और स्टाइल केवल युवाओं तक ही सीमित नहीं है.

गुंथर की यह तस्वीर हाल की है. उनकी यह तस्वीर बर्लिन के पास कोट्टाबुस्सेर (Kottbusser) टो स्टेशन की है. इन तस्वीरों का ऑनलाइन होते ही लोगों में हलचल मच गई. आज हर व्यक्ति इनके बारे में जानना चाहता है. इनके कपड़े साधारण परन्तु कलात्मक होते हैं. गुंथर जींस को थोड़ा ऊपर करके पहनते हैं साथ ही कॉरडरॉय जैकेट तथा सिर पर कैप हमेशा होता है.


Gunther 14


Read:तीन वर्ष की उम्र में हुई थी शादी, अब पिता निकला पति


एक साक्षात्कार में गुंथर बताते हैं कि “मैं साधारण और सुन्दर कपड़े ही पहनता हूँ. मुझे हमेशा इसी तरह के कपड़े पसंद हैं. यहां तक की मैं व्यायाम करने और रोजाना काम पर जाने के लिए भी इसी तरह के ड्रेस में रहता हूँ. मैं अपने हर वक्त को इंजॉय करना चाहता हूँ.”


ledegrandpa

Read:फेसबुक के जरिए पिता-पुत्री में हुआ प्यार अब करना चाहते हैं शादी


ऑनलाइन साइटों पर गुंथर की उम्र 104 बताई गई है. मीडिया में आई अपनी इस उम्र को जानकार गुंथर हंसते हैं और कहते हैं कि “यह महज एक संख्या है. यह संख्या मेरी स्टाइल या किसी और चीजों को प्रभावित नहीं कर सकती है.” निश्चित रूप से युवाओं को गुंथर और उनकी स्टाइल को अपनाया चाहिए. इन सबसे अलग गुंथर ने हम युवाओं को अपने हौसलों से बहुत कुछ सिखाता है.Next…


Read more:

एक बार स्पर्म डोनेट कर चीन के युवा कमा रहें हैं 51,492 रुपए…जानें भारत में क्या है दाम

जातिवाद का आधुनिक स्वरूप है ब्राह्मण स्पर्म डोनर की बढ़ती मांग !!

मेंढक की वजह से गर्भवती हुई महिला! दिया मेंढक की तरह दिखने वाले बच्चे को जन्म


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh