Menu
blogid : 313 postid : 648142

इस ड्रेस से आप कभी बोर नहीं होंगे

हर सुबह ऑफिस के लिए तैयार होते समय क्या पहनूं जैसा सवाल सबको परेशान करता है. ऐसी ड्रेस जो बहुत ट्रडिशनल या बोरिंग न हो, बल्कि मॉडर्न वुमेन की परफेक्ट इमेज के अनुरूप हो. परफेक्ट ड्रेस का अर्थ ऐसे ऑफिस वेयर से है, जो आत्मविश्वास जगाए, कंफर्टेबल हो, साथ ही फैशन-ट्रेंड के अनुरूप हो. ऑफिस ड्रेस ग्रेसफुल ऑफिस वेयर व्यक्तित्व को उभारते हैं, साथ ही पहनने वाले के स्वभाव, रुचियों, पसंद और दृष्टिकोण का पता देते हैं, क्योंकि अपनी ड्रेसेज में हम सभी थोडा पर्सनल टच जरूर देते हैं. कॉरपोरेट व‌र्ल्ड में सफलता के लिए अगर ज्ञान, योग्यता, बुद्धिमत्ता जरूरी है तो बाहरी व्यक्तित्व भी मायने रखता है. इसलिए जरूरी है कि अपने वार्डरोब को अपडेट किया जाए.


राइट ड्रेस

1. यदि ऑफिस में ड्रेस कोड है तो समस्या नहीं होती. जहां ड्रेस कोड नहीं होता, वहां भी कुछ नियम जरूर होते हैं. बेहतर है कि उनका पालन करें. जैसे कई संस्थाओं में जींस-डेनिम पहनने की छूट नहीं होती या वीकेंड पर कैजुअल ड्रेस पहनने की छूट होती है. इस बारे में जानें और उसी हिसाब से अपना ड्रेस कोड बनाएं.

2. खुद पर ध्यान दें तो समझा जा सकता है कि आप पर क्या सूट करता है. जैसे कुछ खास रंग हमें पॉजिटिव एनर्जी से भर देते हैं तो कुछ रंगों से हम दबा हुआ महसूस करते हैं. किसी ड्रेस में कॉन्शियस रहते हैं तो किसी में कंफर्टेबल. किसी की फिटिंग ठीक होती है तो किसी में पूरी पर्सनैलिटी अजीब दिखती है. जो ड्रेस सहज लगे, सोच व विचारों के अनुकूल हो, वही राइट है.


खुद से पूछें

1. क्या अपने वार्डरोब की अलग-अलग ड्रेस को मिक्स एंड मैच कर सकते हैं? क्या वह आपकी लाइफस्टाइल के अनुकूल होगा?

ऑफिस वॉर्ड्रोब 2. क्या आपकी ड्रेसेज कंफर्टेबल हैं?

3. क्या आपकी ड्रेसेज का रंग आपके बॉडी टोन से मैच करता है?

4. क्या उनकी फिटिंग सही है? वे कितनी पुरानी हैं?

खा-पीकर करें वजन कम!!

ऑफिस में इनसे बचें

फिनिशिंग स्कूल की प्रिया वॉरिक के अनुसार ऑफिस में इनसे बचें:

1. स्किन-टाइट, डीप-नेक, शॉर्ट टी-शर्ट, मिनी स्क‌र्ट्स या ऐसी कोई भी ड्रेस जिसमें ज्यादा एक्सपोजर हो

2. बोल्ड-एनिमल प्रिंट्स, बोल्ड स्ट्रिप्स

3. ट्रांसपेरेंट या नेट वाली ड्रेसेज

4. हाई-हील (2 इंच से ज्यादा हील्स)

5. लाउड या डार्क मेकअप, तीखी गंध वाले परफ्यूम

6. फंकी बेल्ट्स, फ्लैशी-बोल्ड ज्यूलरी, हैट्स और लॉन्ग बूट्स


जो है जरूरी

1. फ्रेश कलर्स और ग्रेसफुल कट्स वाले बिजनेस सूट्स, जैकेट्स, ट्राउजर्स, फॉर्मल श‌र्ट्स और शॉर्ट कुर्ती, ट्यूनिक

2. कॉटन, शिफॉन, सिल्क, जॉर्जेट साडी और मैचिंग ब्लाउज, कॉटन या सिल्क का सलवार-सूट या चूडीदार-कुर्ता

3. ब्लैक-व्हाइट कलर की ड्रेसेज

4. फॉर्मल पर्स, स्कार्फ, ब्लैक शू, रिस्ट वॉच, सिंपल पर्ल सेट, ब्लैक-ब्राउन बेल्ट्स

5. न्यूट्रल शेड्स के नेल पेंट्स-लिपस्टिक, लाइट फाउंडेशन, आई लाइनर

6. डिओ और सॉफ्ट परफ्यूम्स.


आइए जानते हैं इस पर विशेषज्ञ क्या कहते हैं:

अंजना भार्गव: पेल कलर के शर्ट को एंटी-क्रीज फेब्रिक फिटेड ट्राउजर के साथ को-ऑर्डिनेट करें. भारतीय परिधान भी खुद में एक फैशन स्टेटमेंट हैं. नी-लेंथ शर्ट कॉलर ट्यूनिक को सलवार या ट्राउजर के साथ पहन सकते हैं, साथ में एक स्टोल या स्कार्फ लें, ताकि थोडा अलग दिखें.

आशीष सोनी: वर्ष 2010 की कॉरपोरेट ड्रेसिंग में वाइब्रेंट कलर्स इन हैं. स्ट्रक्चर्ड कट्स वाले सूट्स-ट्राउजर्स, स्कर्ट्स में ब्राइट कलर्स चल रहे हैं. मैंने खुद भी अपने कॉरपोरेट कलेक्शन में यही पैटर्न इस्तेमाल किया है.

मनीष अरोड़ा: आजकल वाइब्रेंट कलर्स के शर्ट इन हैं. कंटेंपरेरी टच और स्टाइल देने के लिए सूट्स में मॉडर्न कट्स का प्रयोग करें.

आशिमा-लीना: वेल टेलर्ड ट्यूनिक्स के साथ आप नैरो ट्राउजर्स को-ऑर्डिनेट करें, जिनके सीम पर एंब्रॉयडरी और एंबैलिशमेंट की डिटेलिंग की गई हो. सिंपल छोटे प्रिंट्स वाली स्टिच्ड साडी को लाइक्रा ब्लाउज के साथ टीम करें.

मधुमेह से पीड़ित लोगों के लिए जरूरी टिप्स

ये टिप्स बताएंगे कौन है आपका सोलमेट

क्या सचमुच ऐसा भी हो सकता है…

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh