Menu
blogid : 313 postid : 2145

बिगड़ती डेट को कैसे बचाएं !!

how to handle your first dateडेट पर जाना सभी को बहुत भाता है लेकिन प्राय: देखा जाता है कि जिस लड़की के साथ डेट पर जाने के लिए आपने इतना लंबा इंतजार किया और जब वह आपके साथ डेट पर जाने के लिए हामी भर देती है तो आपकी एक छोटी सी नासमझी या गलती के कारण उसके सामने अपनी छवि खराब हो जाती है. हालात इतने बिगड़ जाते हैं कि  अगली बार मिलने की बात तो जाने ही दीजिए पहली मुलाकात में समय गुजारना तक भारी पड़ जाता है. फिर चाहे आप कितने ही आकर्षक और लोकप्रिय क्यों ना हों मात्र एक गलती आपकी सभी खूबियों को खामियों में बदल देती है.


अगर आप निम्नलिखित बिंदुओं पर ध्यान डालेंगे तो आपको यह अहसास होगा कि जिन गलतियों का जिक्र हम कर रहे हैं, जाने-अनजाने अधिकांश युवक इन्हीं गलतियों को अंजाम दे देते हैं. पहली बार आप किसी से मिल रहे हैं और उसी दौरान अगर आप ऐसा कुछ कर बैठे जो आपके लव-इंट्रस्ट को किसी भी रूप में अच्छा ना लगे तो निश्चित रूप से यह आपके संबंध के भविष्य को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकता है. गलतियां सभी से होती हैं लेकिन एक समझदार और परिपक्व व्यक्ति वही है जो उन गलतियों को स्वीकार करने के साथ उनका समाधान ढूंढ़ने का भी प्रयत्न करता है:


  • देर से पहुंचना: जरा सोचिए जिस लड़की के साथ डेट पर जाने के लिए आपने इतना इंतजार किया और जब जाने का मौका मिला तो घर से लेट निकलने के कारण आप ही समय पर नहीं पहुंचे. इससे आपकी छवि कितनी खराब होगी और आपकी डेट कितनी आग-बबूला होगी आप शायद यह कल्पना भी नहीं कर सकते. एक लड़की को अपने ब्वॉयफ्रेंड का इंतजार करना बिलकुल पसंद नहीं आता. वह हमेशा यही चाहती है कि ब्वॉयफ्रेंड उससे पहले पहुंचे. इतना ही नहीं लेट पहुंचकर अगर आप झूठे बहाने बनाएंगे तो यह उसे बिलकुल पसंद नहीं आएगा इसके विपरीत अगली बार मिलने की संभावनाओं पर पानी फिर जाएगा.

समाधान: घर से जल्दी निकलने का प्रयत्न करें. इससे आपके पास समय पर पहुंचने के लिए काफी समय होगा. अगर सड़क पर जाम लग जाए या गाड़ी खराब हो जाए तो भी आप समय पर पहुंच सकते हैं. लेकिन अगर फिर भी आप लेट हो जाते हैं तो अपनी डेट को पहले ही फोन कर अपने लेट आने की सूचना दे दें. झूठ बोलने से अच्छा है उसे देर से आने का सही कारण बताएं.


  • होटल स्टाफ के साथ उग्र बर्ताव: युवकों का यह स्वभाव होता है कि जब भी वह किसी लड़की के साथ होते हैं तो उसे इम्प्रेस करने के लिए और खुद को ऊपर दिखाने के लिए अन्य लोगों के साथ गलत व्यवहार करते हैं. विशेषकर जिस होटल में वो खाना खाने बैठते हैं वहां के स्टाफ के साथ तो वह बहुत बुरा बर्ताव करते हैं. लेकिन वह यह भूल जाते हैं कि जिस लड़की को इम्प्रेस करने के लिए उन्होंने यह किया था उन्हें उनका अहंकारी और क्रोधी स्वभाव बिलकुल सहन नहीं होता और वह उनसे दूर रहने लगती है.

समाधान: आपको एक बात समझनी चाहिए कि अगर आप लोगों को सम्मान नहीं देंगे तो आपको साथ भी कोई सम्मानपूर्वक व्यवहार नहीं करेगा. इसीलिए होटल स्टाफ या फिर कोई अन्य व्यक्ति आपको सभी के साथ अच्छा और विनम्र व्यवहार करना चाहिए.


  • सारी बातें स्वयं करना: कई पुरुषों को अपनी कहने और दूसरों की ना सुनने की आदत होती है. जब भी वह किसी से बात करते हैं तो उसके पूछे बिना ही अपने विषय में सब कुछ बता देते हैं. इतना ही नहीं अपने शौक, पसंद-नापसंद सब कुछ वे पहली मुलाकात में ही कह डालते हैं. लेकिन अपने विषय में बताते समय वह यह नहीं सोचते कि उनकी डेट को इन सब बातों में दिलचस्पी है भी या नहीं. वे लड़की को तो कुछ कहने नहीं देते खुद ही कहते रह जाते हैं.

समाधान: हो सकता है कि आप कॉलेज के सबसे होनहार और लोकप्रिय विद्यार्थी रहे हों. खेल-कूद और शरारतों में अव्वल रहते हों. लेकिन आपको यह भी समझना होगा कि जरूरत से ज्यादा अपनी तारीफ करना भी नुकसानदेह हो सकता है. आप उनसे भी उनके विषय में जानने का प्रयत्न करें. उन्हें क्या पसंद है, उनके शौक क्या-क्या हैं आदि कुछ ऐसी बाते हैं जो आप दोनों को एक-दूसरे के नजदीक लाती हैं.


  • खुद को कूल डूड ना दिखाएं: अगर आप अकसर लो-वेस्ट जींस या ढीली-ढाली टी-शर्ट पहनते हैं तो डेट पर जाने से पहले अपने ड्रेसिंग सेंस को थोड़ा सुधार लें. आपकी डेट को कभी भी ऐसे कपड़े पसंद नहीं आएंगे.

समाधान: डेट पर जाते समय आप एक साफ और इस्त्री की हुई शर्ट पहन कर जाएं. आपके कपड़ेही यह दर्शाते हैं कि आप अपनी डेट के लिए कितने गंभीर हैं. अगर आप बिना सोचे-समझे कपड़े पहनकर जाएंगे तो यह आपकी डेट पर नकारात्मक असर डाल सकता है.


  • पूर्व प्रेमिका के विषय में बात करना: अपने एक्स के बारे में बात कर आप अपने संबंध को बनने से पहले ही तोड़ने का काम कर रहे हैं. आपकी डेट को यही लगेगा कि आप अपनी पूर्व प्रेमिका को अभी तक भुला नहीं पाए हैं.

समाधान: वार्तालाप के दौरान कहीं भी और कभी भी अपने एक्स का जिक्र ना करें. एक नई शुरूआत के लिए पुरानी चीजों को भूलना ही पड़ता है.


  • उचित दूरी बनाए रखें: अपनी प्रेमिका से उचित दूरी पर बैठें और हर बात पर उन्हें हाथ ना लगाएं. नहीं तो आपकी डेट को बस यही लगेगा कि आप उनकी ओर केवल शारीरिक आकर्षण ही रखते हैं.

समाधान: लड़कियों को बेहद नम्र और डिसेंट लड़के पसंद आते हैं. एक सम्मानजनक दूरी जरूर बनाए रखें.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh