Menu
blogid : 313 postid : 1023

सफल शादी की कुंजी – How To Have a Happy Marriage

Lifestyle blog शादी के बाद क्या? यह एक ऐसा प्रश्न है जिसके पीछे छुपे हैं लाखों दूसरे सवाल. लड़का-लड़की शादी से पहले एक साथ सुखी जीवन बिताने की कसमें खाते हैं लेकिन क्या सिर्फ कसमें खाने से संसार सुखी हो जाता है.

लोग सफलता, शारीरिक अंतरंगता और पैसे को सफल शादी की कुंजी मानते हैं लेकिन वास्तव में क्या इन तीनों के आधार पर शादी के बाद का जीवन खुशी से बिताया जा सकता है.

हाल ही में एक शोध में पाया गया है कि दोस्ताना संबंध को शादी की सफलता की मुख्य कुंजी माना जाता है. मैट्रीमोनियल वेबसाइट (Matrimonial Website) भारतमैट्रीमोनी (Bharat Matrimony) के द्वारा कराए गए एक शोध से पता चलता है कि शादी की सफलता का श्रेय दोस्ताना व्यवहार को जाता है. शोध में शामिल 5200 में से 55 प्रतिशत लोगों का मानना था कि दोस्ती शादी के रिश्ते की सबसे महत्वपूर्ण पहलू होती है. आप पैसे से कुछ भी खरीद सकते हैं और शारीरिक सुख रिश्ते में घनिष्ठता लाता है लेकिन अगर पति-पत्नि के रिश्ते की बुनियाद दोस्ती पर आधारित हो तो इससे रिश्ते में ज़्यादा मज़बूत आती है, क्योंकि दोस्ती भरोसे का दूसरा नाम है.

सर्वे से वैवाहिक जीवन की सफलता के निम्नलिखित आधार सामने आए:

• 19 प्रतिशत लोगों का मानना था कि रिश्ते में आर्थिक पहलू भी जरुरी होता है.
• 10.3 प्रतिशत लोगों ने शारीरिक अंतरंगता को जरूरी बताया.
• 10 प्रतिशत लोगों ने समान धर्म में यकीन को वैवाहिक जीवन की सफलता का आधार बताया.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh