Menu
blogid : 313 postid : 2155

पहली मुलाकात के लिए रखें खुद को तैयार

first dateअंग्रेजी की एक कहावत है फर्स्टइम्प्रेशन इज ए लास्ट इम्प्रेशन (first impression is a last impression). संभव है कि कुछ लोग इस कहावत से इत्तेफाक ना रखते हों, लेकिन ब्रिटिश लोगों पर आधारित एक नए अध्ययन ने यह प्रमाणित किया है कि पहली मुलाकात में दूसरे व्यक्ति पर आप कैसा प्रभाव छोड़ते हैं या अपनी छवि कैसी प्रदर्शित करते हैं, यह आपके संबंध के भविष्य को महत्वपूर्ण ढंग से प्रभावित करता है.


एक्सपीरियन क्रेडिट एक्सपर्ट द्वारा किए गए अध्ययन के नतीजों के अनुसार 10 में 8 ब्रिटिश पहली मुलाकात में ही दूसरे व्यक्ति से संबंधित अपनी धारणा बना लेते हैं, वहीं हर 10 में से 1 ब्रिटिश अन्य व्यक्ति के लिए अपनी राय को परिवर्तित करने में विश्वास नहीं रखता.


लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि पहली मुलाकात कितनी लंबी हो यह संबंधित व्यक्ति पर निर्भर करता है तो आपको एक तथ्य हैरान कर सकता है कि कोई भी व्यक्ति अन्य व्यक्ति के लिए अपनी धारणा मात्र 119 सेकेंड में ही बना लेता है. इतने थोड़े से समय में अगर आप अपना प्रभाव छोड़ पाए तो ठीक वरना आगे की आपकी सारी योजना खटाई में पड़ सकती है.


डेली स्टार में प्रकाशित हुई इस रिपोर्ट के अनुसार चेहरे की मुस्कान और संवरे बाल दूसरे व्यक्ति को आपके प्रति अपेक्षाकृत जल्दी आकर्षित कर सकते हैं, वहीं आपकी सांस की बदबू के कारण लोग आपके पास आना तक पसंद नहीं करेंगे.


यह अध्ययन केवल ब्रिटिश लोगों की मानसिकता को ही नहीं दर्शाता बल्कि भारतीयों के स्वभाव का भी स्पष्ट चित्रण करता है. प्राय: देखा जाता है कि एक व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति को कैसे प्रभावित करता है या उसका किसी के साथ संबंध कैसा रहेगा यह पहली मुलाकात में ही निर्धारित हो जाता है. संबंधित व्यक्ति के विषय में जो धारणा बन गई है उसे आसानी से बदल पाना बहुत कठिन होता है.


विशेषकर पहली बार डेट पर जाना हो या किसी काम के सिलसिले में अधिकारी से मिलना हो, सभी जगह पहला इम्प्रेशन ही महत्व रखता है. भारतीय परिदृश्य में आज भी परंपरागत विवाह शैली ही अपनाई जाती है. जब किसी लड़के या लड़की को पहली बार एक-दूसरे या अन्य व्यक्तियों से मिलवाया जाता है, तो ऐसे में वह उस मुलाकात के आधार पर ही निर्णय लेते हैं. जॉब जो युवाओं के लिए सबसे बड़ी चुनौती की तरह होती है उसमें भी पहली मुलाकात बड़े काम की होती है. एक ही मुलाकात में आपको अपने हाव-भाव से मौखिक साक्षात्कार लेने वाले व्यक्ति को प्रभावित करना होता है. थोड़े से समय में उसे अपनी काबीलियत पर विश्वास दिलाना किसी चुनौती से कम नं है.


उपरोक्त अध्ययन और उससे जुड़े नतीजों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि व्यक्ति के जीवन में पहली मुलाकात बहुत महत्वपूर्ण सबित होती है. निजी जीवन हो या व्यवसायिक सभी जगह आपसे मिलने वाले पहले व्यवहार और मुलाकात को ही याद रखते हैं.


दूसरी बार मौका मिले ना मिले इसीलिए पहली मुलाकात को हाथ से नहीं जाने दिया जाना चाहिए.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh