Menu
blogid : 313 postid : 588655

इन योगासनों की सहायता से कम होगा वजन

अब इसे मॉडर्न जमाने का प्रभाव कह लीजिए या फिर स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता लेकिन जहां पहले केवल युवा ही अपने बाहरी व्यक्तित्व और अंदरूनी स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहा करते थे वहीं अब सभी उम्र के लोग अपने वजन को लेकर चिंतित रहने लगे हैं. फर्क बस इतना है कि जहां कॉलेज जाने वाले लोग जिम जाकर खुद को फिट रख लेते हैं वहीं कामकाजी पुरुष और महिलाएं अपनी दिनचर्या में इतना व्यस्त रहते हैं कि जिम जाना तो दूर अपनी सेहत तक के प्रति लापरवाही बरतने लगते हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य समस्याओं के कारण या उम्र ज्यादा हो जाने की वजह से जिम में जाकर भारी-भरकम एक्सरसाइज करना भी सभी के लिए सही नहीं होता. ऐसे में योगा ही है जो वजन कम करने का सबसे बेहतर साधन साबित हो सकता है. योगा में सूर्य नमस्कार आसन बहुत उपयोगी माना गया है.ऐसे हीअनेक योगासनों का अपना-अपना महत्व हैं. चलिए हम आपको बताते हैं कि योग की सहायता से आप किस तरह अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं.


सूर्य नमस्कार: योगा करने का एक तरीका होता है जिसे दरकिनार करते हुए आप उपयुक्त तरीके से योगासन नहीं कर सकते. अब सूर्य नमस्कार की ही बात ले लीजिए. सूर्य नमस्कार योग की एक ऐसी विधा है जो आपके तन मन को स्फूर्ति प्रदान करती है. सूर्य नमस्कार करते समय आपको यह बात ध्यान रखनी होगी कि कब आपको सांस छोड़नी है और कब सांस लेनी है. योग के अनुसार मनुष्य के शरीर में तीन बंध, पहला शरीर के निचले हिस्से में, दूसरा पेट पर और तीसरा गले पर, बताए गए हैं. सूर्य नमस्कार करने से इन तीनों बंधों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है और आपका शरीर तरोताजा महसूस करता है. सूर्य नमस्कार करने से पहले आपको अपना मस्तिष्क साफ और परिष्कृत कर लेना चाहिए ताकि हर तरह के बुरे विचार आपसे दूर रहे.


प्राणायाम: सुबह के समय बागीचों में और हेल्थ क्लबों में आपने जरूर लोगों को प्राणायाम करते हुए देखा होगा. प्राणायाम से आपका शरीर ज्यादा लचीला बनता है और साथ ही खुली हवा में इसे करने से आपकी रक्त कोशिकाएं भी खुलती हैं.


प्रत्याहार: अगर आप प्रतिदिन यह आसन दोहराएंगे तो आपका शरीर तो स्वस्थ रहेगा ही साथ ही आप अपनी इन्द्रियों पर भी नियंत्रण रख पाएंगे.


ध्यान: ध्यान एक ऐसी अवस्था है जिसके जरिए आप खुद को शांत रखने के साथ-साथ अपनी एकाग्रता को भी बढ़ा सकते हैं. भीड़भाड़ और शोर मचाती इस दुनिया से कुछ समय के लिए यह दूरी आपको कई अन्य चीजों की भी जानकारी दे सकती है.


अगर आप उपरोक्त आसनों को सही तरीके से अंजाम देने में सफल हो जाते हैं तो समझ लीजिए देखते ही देखते ना सिर्फ आपका वजन कमहो जाएगा बल्कि आपका शारीरिक स्वास्थ्य भी उच्च कोटि का रहेगा.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh