Menu
blogid : 313 postid : 1882

यूं रहें दूर रहकर भी एक-दूसरे के पास

long distance relationship

कुछ समय पहले तक जब वैवाहिक जीवन में पुरुष ही कमाई करने के लिए प्रयत्नशील रहते थे, और पत्नियां घर में ही रहकर परिवार की जरूरतों का ख्याल रखती थीं तथा बच्चों की देखभाल करती थीं तो ऐसे हलातों में जीवन यापन करना बहुत आसान था. लेकिन अब हालात पूरी तरह परिवर्तित हो चुके हैं. आज महिला हो या पुरुष, दोनों ही अपने कॅरियर को प्राथमिकता देते हैं. उनके लिए एक-दूसरे के साथ रहने से ज्यादा जरूरी है अपने कॅरियर को सही दिशा देना. इसके लिए उन्हें अपने वैवाहिक जीवन की खुशियों और जीवन साथी के साथ से वंचित  रहना पड़े तो भी वह इससे नहीं हिचकते. यही कारण है कि आजकल डिस्टेंस रिलेशनशिप जैसे संबंध प्रमुखता से देखे जाते हैं. एक ओर जहां ऐसे संबंध कॅरियर के पक्ष से महिला और पुरुष दोनो को संतुष्ट रखते हैं वहीं उन दोनों के बीच की दूरियों को भी काफी हद तक बढ़ा देते हैं. कुछ समय पश्चात उन दोनों को एक-दूसरे की भावनाओं का अहसास होना भी बंद हो जाता है.


अनीता और उसका पति दोनों ही अपने कॅरियर को लेकर संजीदा हैं. उन दोनों के बीच इतनी समझ विकसित हो चुकी है कि वे एक-दूसरे के व्यावसायिक निर्णयों में ज्यादा हस्तक्षेप नहीं करते. दोनों अच्छी कंपनी में जॉब भी कर रहे हैं, जिसके कारण परिवार के आर्थिक हालात बहुत अच्छे हैं. लेकिन सबसे बड़ी परेशानी यह है कि अनीता का पति विदेश में जॉब करता है जबकि अनीता एक भारतीय कंपनी में अच्छे पद पर काम कर रही है. इस दूरी के चलते वे दोनों अपने वैवाहिक जीवन का आनंद नहीं उठा पा रहे हैं. पति तो जॉब के साथ समझौता करेंगे नहीं इसीलिए अनीता कभी-कभी यही सोचती है कि उसे ही जॉब छोड़कर अपने पति के पास चले जाना चाहिए. लेकिन उसने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया है इसीलिए वह अपनी जॉब को छोड़ना भी नहीं चाहती.


पूनम भी ऐसी ही उधेड़बुन में फंसी हुई है. वो और उसका पति दोनों अलग-अलग शहरों में जॉब करते हैं जिसकी वजह से उन दोनों के बीच दूरियां बढ़ती जा रही हैं. जिस ओहदे को पाने के लिए उसने इतनी मेहनत की आज उसे छोड़ने की बात भी उसे परेशान कर देती है.


ऐसे हालात हर उस वैवाहिक दंपत्ति के साथ होते हैं जो अलग-अलग शहरों में रहकर अपने कॅरियर को सही दिशा दे रहे होते हैं. वर्तमान समय में महिलाएं भी अपने अस्तित्व की तलाश में बाहर जाकर नौकरी करती हैं. अगर पति-पत्नी एक ही शहर में हों तब तो कोई परेशानी नहीं आती लेकिन जब उन्हें अलग-अलग शहरों में आय के अच्छे अवसर नजर आते हैं तो वे दोनों अलग-अलग रहने के विकल्प को अपना लेते हैं. आंकड़े बताते हैं कि विवाहित दंपत्ति हो या फिर प्रेमी-प्रेमिका, लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप जैसे संबंधों की सफलता की कोई गांरटी नहीं है. इसीलिए अगर आप दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं लेकिन अपने कॅरियर की वजह से अलग-अलग शहरों में रहने के लिए विवश हैं तो निम्नलिखित सुझावों पर अमल करने के बाद आप अपने बीच की दूरियों को भौतिक तौर पर ना सही लेकिन भावनात्मक तौर पर अवश्य मिटा सकते हैं.


  • एक दूसरे की छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखना आपके वैवाहिक जीवन को सजीव बनाए रखता है. इससे आप दोनों के बीच भावनात्मक लगाव और अधिक बढ़ता है.

  • जैसे ही समय मिले अपने बीलव्ड को कॉल करें. वैज्ञानिक दौर में एक-दूसरे तक अपनी पहुंच बनाना बहुत सरल हो गया है. इसीलिए उन्हें मैसेज और कॉल करते रहें.

  • अपनी परेशानियां उनके साथ बांटें. इससे उन्हें यह अहसास रहेगा कि दूर रहने के बावजूद आपके जीवन में उनकी उपयोगिता बरकरार है.

  • उन्हें लेट नाइट कॉल भी कर सकते हैं. इससे आपके जीवनसाथी को पता चल जाएगा कि आप उन्हें मिस कर रहे हैं.

  • मैसेज या ब्लॉग के रूप में उनके लिए एक प्यारा सा मैसेज छोड़ें. दिन में समय ना मिलने पर रात को सोने से पूर्व उन्हें अपने दिल की बात बताएं.
  • आजकल वेब-कैम की सुविधा भी उपलब्ध है. इंटरनेट और वेब-कैम के माध्यम से दूर रहकर भी आप एक-दूसरे को देख सकते हैं. जब भी समय मिले इसका उपयोग जरूर करें. वेब-कैम पर बात करने से आप अपने साथी के मनोभावों और अपने लिए उनकी भावनाओं को प्रत्यक्ष रूप से महसूस कर पाएंगे और अपनी भावनाएं उन्हें बेहतर तरीके से समझा पाएंगे.

लेकिन अगर आप जॉब नहीं छोड़ना चाहती हैं तो उपरोक्त सुझावों पर जरूर अमल करें. दूर रहकर अपने जीवन साथी को अपनी उपयोगिता समझाइएं और अपने जीवन में उनकी उपयोगिता को भी नजरअंदाज ना करें.



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh