Menu
blogid : 313 postid : 611428

आज मैंने ब्रेक-अप की पार्टी रख ली है

आजकल के युवाओं के लिए प्यार, इश्क और मोहब्बत जैसे संबंध कुछ ज्यादा ही मायनें रखने लगे हैं. इसीलिए नहीं कि हमारी युवा पीढ़ी प्रेम संबंधों को पूरी तन्मयता के साथ स्वीकारती है और ना इसलिए कि इनके लिए प्रेम एक स्वच्छ भावना की तरह है बल्कि इसलिए क्योंकि आजकल सिंगल रहने का जमाना पूरी तरह आउट हो गया है और टाइमपास के लिए कोई ना कोई तो चाहिए ही होता है. यही वजह है कि अब ‘यार मेरा ब्रेक-अप हो गया’ जैसे वाक्य बड़े कॉमन से होने लगे हैं.




इस बात में भी कोई दो राय नहीं है कि भले ही आजकल लड़कियां भी समान तरीके से अपने ब्वॉयफ्रेंड बदल रही हैं लेकिन फिर भी लड़कियों का दिल दुखाने में लड़के ही आगे देखे जाते हैं. और अगर एक बार दिल टूट जाए तो आगे का जीवन तो वैसे भी मुश्किलों से भरा लगने लगता है. आपने विश्वास किया और किसी ने आपका दिल तोड़ दिया, यह तो जीवन में चलता रहता है. आपको एक बात जरूर समझनी चाहिए कि प्रेम का दूसरा अर्थ भले ही विश्वास होता है लेकिन यह विश्वास ऐसा नहीं होना चाहिए जिसके आर-पार आपको कुछ भी नजर ना आए. आप भी अगर किसी से प्यार करती हैं, उनपर विश्वास कर अपना समझती हैं तो अपने प्रेम संबंध में आपको एक-एक कदम फूंक-फूंक कर रखने की जरूरत ताकि भविष्य में ऐसे हालातों से सामना ना हो जो आपके लिए दुखदायी बनें. चलिए हम आपको बताते हैं कि आप यह सब कैसे कर सकती हैं:



भरी महफिल की जान बनना चाहते हैं


अपना स्वाभिमान बरकरार रखें: प्यार में विश्वास एक बहुत बड़ी भूमिका निभाता है. लेकिन हर चीज की एक सीमा होती है और अपने भरोसे की सीमा भी आपको खुद ही तय करनी होगी. आप भावनाओं में बहकर उन्हें अपनी अश्लील इमेज, मेल या एमएमएस कर रही हैं तो जरा सोचिए कि कहीं वे इस इमेज को अपने दोस्तों के साथ बैठकर तो नहीं देख रहे. अगर वो ऐसा करते हैं तो आपका सम्मान और गरिमा पूरी तरह समाप्त हो जाएगी.


खुद को नियंत्रित रखें: किसी अंतरंग या बेहद रोमांटिक मौके पर आप उनके साथ कोई क्लोज या इंटिमेट  फोटो खिंचवाना चाह रही हैं ऐसा करना भविष्य के लिहाज से हानिकारक सिद्ध हो सकता है. हो सकता है आपका प्रेमी उस फोटो का इस्तेमाल किसी गलत ढंग से करे या ब्रेक-अप के बाद आपको ब्लैकमेल करे. अगर ऐसी कोई तस्वीर आपके पास है तो उसे तुरंत डिलीट कर दें.



यार, तेरी बीवी तो बहुत खूबसूरत है


शादी टूटने के बाद क्या होगा: आप उन पर विश्वास करती हैं, अगले महीने शादी भी करने वाली हैं. इस बीच आपने उनके साथ बिताए गए निजी पलों को कैद कर उन्हें दिखा दिया तो यह आपकी सबसे बड़ी गलती होगी. क्या पता वे इसे लीक कर दें. भविष्य में क्या होगा यह किसी को नहीं पता इसीलिए जब तक आपकी उनसे शादी ना हो जाए उन पर जरूरत से ज्यादा विश्वास ना करें.




अगर आपका पास्ट सामने आ गया तो: आपने उन्हें अपने अतीत के बारे में सब बताया हुआ है और आप एक-दूसरे पर इतना विश्वास करते हैं कि सोशल नेटवर्किंग साइटों के पासवर्ड भी उन्हें दे चुकी हैं. लेकिन आपके पूर्व की चैट पढ़कर या आजकल आप अपने दोस्तों से जो बातें कर रही हैं उन्हें पढ़कर आपका साथी आप के ऊपर शक कर सकता है. हो सकता है आपका रिश्ता भी टूट जाए.


पति के दोस्त से दोस्ती करने के फायदे


बैंक अकाउंट का पासवर्ड: किसी पर भी, भले ही वह आपका ब्वॉयफ्रेंड क्यों ना हो, इतना विश्वास ना करें कि अंत में आपको ही पछताना पड़े. उन्हें कभी भी अपने पर्सनल बैंक अकाउंट का पासवर्ड ना दें.





मुझे शर्म आती है

हॉट दिखने के लिए बहुत कुछ करना पड़ता है

घर में छिपे हैं हेल्दी स्किन टिप्स

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh