Menu
blogid : 313 postid : 2042

डेटिंग के चक्कर में कैसे बचाएं पॉकेट मनी

couple on dateआजकल हमारे युवा डेटिंग संस्कृति का अनुसरण पूरे जोरो शोरों से कर रहे हैं. कॉलेज में आने के साथ ही वह गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड जैसे संबंधों में रुचि लेने लगते हैं. युवतियां जहां अच्छे से अच्छे कपड़े पहनकर स्वयं को आकर्षक दर्शाने की भरपूर कोशिश करती हैं वहीं युवक खुद को कूल दिखा कर लड़कियों को इंप्रेस करने का एक भी मौका गंवाना नहीं चाहते. अपनी पसंद का साथी मिलने के साथ ही डेट पर जाने का सिलसिला शुरू हो जाता है. मॉल और क्लासी रेस्तरां डेटिंग के लिए युवाओं के पसंदीदा स्थल माने जाते हैं.


लेकिन डेटिंग के लिए पैसों की उपलब्धता एक बड़ी समस्या बन चुकी है. विशेषकर युवकों के लिए तो यह समस्या महंगाई बढ़ने के साथ-साथ और भी बढ़ती जा रही है. अपनी गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए वह शो-ऑफ में विश्वास रखते हैं लेकिन उनकी यही कोशिश अकसर उनकी जेब पर भारी पड़ जाती है.


ऐसा माना जाता है कि लड़कियों को खरीददारी बहुत पसंद होती है और वह हमेशा शॉपिंग की फिराक में रहती हैं. ऐसे में अगर कोई लड़की अपने ब्वॉय फ्रेंड के साथ डेट पर मॉल जाती है और वहां एक बड़े शोरूम में उसे कुछ ऐसा पसंद आ जाए तो ना चाहते हुए भी उसका ब्वॉयफ्रेंड उसे यह खरीद कर देगा क्योंकि वह अपनी गर्लफ्रेंड के सामने अपनी छवि खराब नहीं करना चाहता. परिस्थितियां ऐसी बन जाती हैं कि डेट पर जाएं तो परेशानी ना जाएं तो परेशानी.


अभिभावकों द्वारा युवाओं को मिलने वाला जेब खर्च बहुत सीमित होता है ऐसे में अगर वे अपना सारा पैसा डेट पर ही व्यय कर देंगे तो वह अपने लिए कुछ नहीं बचा पाएंगे. अगर आप भी ऐसी ही किसी परेशानी से घिरे हुए हैं, अपनी गर्लफ्रेंड़ के साथ डेट पर जाना तो चाहते हैं लेकिन उस पर होने वाले खर्चे के बारे में सोचकर ही डर जाते हैं, तो निम्नलिखित कुछ बिंदु आपकी यह समस्या दूर कर सकते हैं. इन्हें पढ़ने के बाद आप यह जान सकते हैं कि आप सस्ती डेटिंग कैसे कर सकते हैं.


  • आप अपनी डेट के लिए स्थान चुनने से पहले सस्ती और फैशनेबल जगह का चुनाव करें. लेकिन अपने साथी को यह अहसास ना होने दें कि आपने पैसे को बचाने के लिए इस स्थान पर जाने की योजना बनाई है. सस्ती डेट के लिए आपको ऐसी जगह चयनित करनी होगी जहां बड़े-बड़े मॉल और रेस्तरां ना हों.
  • आजकल आप जो भी करें, कहीं भी खाएं सब एक ट्रेंड़ ही है. डेटिंग को सिर्फ बनावटीपन प्रदान ना करें. आप वहीं जाएं जहां आप जाना पसंद करते हैं. इतना ही नहीं अपने साथी को भी नैचुरल रहने के लिए प्रेरित करें.
  • डेट को रोमांचक बनाने के लिए आप प्रकृति के नजदीक भी जा सकते हैं. बोटिंग करना एक सबसे बेहतर विकल्प है. इसके अलावा आप किसी पार्क में भी बैठ सकते हैं या फिर खुले आसमान के नीचे कुछ पल साझा कर सकते हैं.
  • डेटिंग पर जाने से पहले थोड़ा सोच-विचार करना अच्छा रहेगा. अपने खर्चे की सीमा तय करें और उसी के अनुसार कार्य करें. आप लॉंग ड्राइव पर जा सकते हैं या फिर हाथ में हाथ डाले मीलों पैदल भी चल सकते हैं. एक-दूसरे के करीब आने का इससे बेहतर तरीका तो कोई हो ही नहीं सकता.
  • गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए जरूरी नहीं कि आप महंगे होटल में ही जाएं. एक सस्ते ढाबे और होटल में भी आप बढ़िया चाय या कॉफी का लुत्फ उठा सकते हैं. लड़कियों को भेल-पूरी, गोल-गप्पे बहुत पसंद होते हैं जिन पर खर्च करना ज्यादा महंगा नहीं है.
  • पैसे बचाने के चक्कर में आप अपने साथी से ध्यान ना हटाएं. उसके साथ लगातार प्रेम भरी बातें करते रहें. उसे आपका यह व्यवहार बहुत पसंद आएगा.
  • आप घर में कुछ अच्छे दोस्तों को बुलाकर भी अपने साथी के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं. इसमें बहुत ज्यादा खर्च भी नहीं आएगा.
  • आप घर पर भी कैंडल लाइट के माध्यम से डेटिंग का भरपूर आनंद उठा सकते हैं. अपने हाथ के लजीज पकवानों द्वारा अपने साथी को खुश कर सकते हैं.

उपरोक्त सुझावों को अगर आप अपने व्यवहार में लाएंगे तो निश्चित रूप से यह आपकी पॉकेटमनी के लिए फायदेमंद रहेगा. आप अपने लव-इंट्रस्ट को तो इंप्रेस कर ही लेंगे इसके साथ ही आपको बचत करने के तरीके भी समझ आ जाएंगे, जो आज की महंगाई को देखते हुए बहुत ही उपयोगी है.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh