Menu
blogid : 313 postid : 812527

इन तरीकों से आम लोगों को परेशान करते हैं ऑटो चालक… जानिए कैसे पाएं इनसे निजात

यदि आप दिल्ली में हैं और किसी जगह पर जाने के लिए ऑटो का सहारा लेने की सोच रहे हैं तो आपका यह फैसला बुरा तो नहीं है लेकिन कुछ अच्छा भी नहीं है. दिल्ली जैसी भागदौड़ वाले शहर में लोग क्यों हरदम ऑटो वालों से बहस करते नजर आते हैं, वो आज हम आपको बताएंगे.


delhi autowala


बिना मीटर से चलने वाले ऑटो

दिल्ली की सड़कों पर आपको मीटर ऑन करके चलने वाले ऑटो के स्थान पर बिना मीटर चलाकर चलने वाले ऑटो ज्यादा गिनती में मिलेंगे. अब मीटर न चलाने के कारण तो जरा सुन लीजिए:


  • इतने पास तक मीटर कौन ऑन करता है मैडम, हमें नुकसान होता है.
  • मैडम मीटर से ज्यादा पैसा बनता है, हम फिर भी इतने पैसों में चल लेंगे.
  • आपको छोड़ने के बाद हमें ज्यादा घूमकर वापस आना पड़ता है, इससे नुकसान होता है.
  • और कुछ तो साफ कह देते हैं कि मीटर चालू नहीं होगा, चलना है तो ऐसे ही चलो.

delhi autowala 2



Read: महिलाएं नहीं बन सकतीं एक अच्छी ड्राइवर ?


बाद में पैसों के लिए झगड़ा

कुछ ऑटो वाले पहले तो पैसों के लिए बहस करते हैं, फिर जब हमें यह एहसास हो कि हमें अपनी मंजिल तक पहुंचने में देरी हो जाएगी तो हम ज्यादा पैसों में भी ऑटो में बैठ जाते हैं. इसके बाद मंजिल पर पहुंचने पर भी बहस होती है, कुछ इस प्रकार से:


  • जिस जगह का बोला था वहां तक ही ऑटो जाएगा, अंदर गली में हम नहीं जाते.
  • अगर इससे भी आगे जाने को कहोगे तो पैसा ज्यादा लगेगा.
  • और कई बार तो ऑटो वाले अपनी बात से पलट जाते हैं, गलती से ट्रैफिक ज्यादा मिलने पर कहते हैं कि समय ज्यादा लग गया इसलिए अब ज्यादा पैसे लेंगे.


    delhi autowala 3

    ये दिक्कतें भी कम नहीं हैं

    कई बार मीटर व ट्रैफिक की परेशानियों को पार करने के बाद भी हमें ऑटो में बैठने पर कुछ अनचाही कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है, जैसे कि:


    • ऑटो डाइवर बिना यह देखे कि सवारी को दिक्कत होती है, आराम से सिगरेट या बिड़ी का सेवन करते हैं.
    • कई बार ऑटो में गैस ना होते हुए भी सवारी बैठा लेते हैं और फिर बीच रास्ते में जाते हुए गैस पम्प की ओर मोड़ लेते हैं यह कहते हुए कि गैस डलवाएंगे तो आगे जाएंगे.
    • इतना ही नहीं, कई ऑटो वालों का जब अचानक से फोन बज जाए तो वे ऑटो को सड़क के किनारे पर रोक कर फोन पर बात करने लग जाते हैं बिना यह सोचे कि ऑटो में बैठी हुई सवारी को देरी हो रही होगी.

    क्या करें फिर हम?

    ऑटो वालों की दादागिरी तो चलती ही रहती है, चाहे विनम्रता से कहो या गुस्से से, ये हमारी बात शायद ही सुनते हैं लेकिन फिर भी जानकारी के लिए हमें कुछ बातें पता होनी चाहिए जिसकी मदद से हम कुछ कोशिश तो कर ही सकते हैं:


    • यदि ऑटो वाला मीटर चालू न करे तो कहें कि यदि वो बात नहीं मानेगा तो हम उसकी विभाग में शिकायत करेंगे जिसके तहत उसको भारी जुर्माना भुगतना होगा.
    • कई बार ऑटो वाले किसी एक जगह पर जाने से मना कर देते हैं, इस पर भी उन्हें याद कराएं कि सवारी को मना करना भी जुर्म है.
    • आपको ऑटो वालों को धूम्रपान करने व अनचाहे जगहों पर अचानक ऑटो रोकने पर मना करने का अधिकार है…...Next


    Read more:

    एक किन्नर को ‘ना’ और देखिए कितना बड़ा हर्जाना भुगतना पड़ा इस ऑटो वाले को

    मैंने पीकर गाड़ी क्यों चलाई ?

    बच्चे के उपर एसयूवी गाड़ी चढ़ी और उसे खरोच तक नहीं आई

    Read Comments

      Post a comment

      Leave a Reply

      Your email address will not be published. Required fields are marked *

      CAPTCHA
      Refresh