Menu
blogid : 313 postid : 1300219

ये है भारतीय अरबपति की स्टाइलिश बेटी, 17 साल में खोली कंपनी…खुद का म्यूजिक एल्बम किया लॉन्च

आदित्य बिड़ला ग्रुप को कौन नहीं जानता है? बिजनेस की दुनिया में आदित्य बिड़ला एक जाना माना और मशहूर नाम है. वर्तमान में बिड़ला ग्रुप की बागडोर कुमार मंगलम बिड़ला के हाथों है जो एक जिम्मेदारी के साथ कंपनी को आगे बढ़ा रहे हैं. उधर उनकी बेटी अनन्या बिड़ला ने अपने पिता के बिजनेस को ना चुनकर वो चुना जो उनका सपना था. जहां एक तरफ बिजनेसमैन के घर के बच्चे अपने पिता का कारोबार देख रहे हैं, वहीं कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या ने इस ट्रेंड को बदला और अपना अलग रास्ता चुना.


cover


अनन्या भारत के मशहूर बिड़ला औद्योगिक घराने से हैं. जानी-मानी पत्रिका फोर्ब्स के मुताबिक, उनके पिता कुमार मंगलम बिड़ला देश के आठवें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. लेकिन अनन्या बिजनेस जगत में अपना मुकाम खुद बनाना चाहती हैं.


birla0

17 साल में खोली कंपनी

अनन्या ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स और मैनेजमेंट की पढ़ाई की है. अपने पिता के बिजनेस से दूर अनन्या ने महज 17 साल में खुद की कंपनी चलाती हैं. अनन्या ने 1 मार्च, 2013 को खुद की कपंनी ‘माइक्रो फाइनेंस लॉन्च’ की और इसका मुख्य उद्देश्य गावों की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है.


ananyaa

फैशन वर्ल्ड में भी पहचान बनाई

अरबपति बिजनेस टाइकून की बेटी ने खुद को ग्लैमर से भी दूर नहीं रखा है. उन्होंने Vogue, Hello जैसी कई मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया है. अगर आप उनके सोशल मीडिया पर नजर ड़ाले तो टैलेंट और खूबसूरती की मालकिन अनन्या बॉलीवुड की एक्ट्रेस से कहीं ज्यादा स्टाइलिश लगती हैं.


ananya_birla_1

महंगी कारों और फाइटर जेट के दीवाने हैंं रतन टाटा, ड्राइवर भी आता है मर्सिडीज से


खुद का म्यूजिक एलबम कर चुकी हैं लॉन्च

अनन्या म्यूजिक में भी दिलचस्पी रखती हैं. उनका पहला इंटरनेशनल एलबम ‘Livin’ The Life’ लॉन्च हुआ है. उन्होंने 70 से ज्यादा लाइव शोज में परफॉर्म किया है, साथ ही उन्हें गिटार बजाना भी बेहद पसंद है. उन्होंने अपने गिटार बजाते हुए वीडियो सोशल मीडिया अकांउट पर भी डाले हैं.


birla music

महंगी कारों का है शौक

अपनी खुद की कंपनी चलाने वाली अनन्या को कारों का बेहद शौक है, उनके पास लग्जरी कार ‘बीएमडब्ल्यू जेड4’ और ‘मिनी कूपर’ शामिल है. साथी ही उन्हें कविता लिखने का भी बेहद शौक है.


ananya02

पिता से नहीं लेती सलाह

अनन्या अपनी कंपनी की पूरी जिम्मेदारी खुद संभाली है. उनका कहना है कि उनके पिता ने सिर्फ उन्हें बिजनेस के लिए पैसे दिए थे. अनन्या की कंपनी आज इंडिया के दो स्टेट में चल रही है, जिसकी 18 ब्रांच हैं. जिसमें 100 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं…Next


Read More:

पिता थे ईस्ट इंडिया कंपनी में जनरल मैनेजर, बेटी है आज 2700 करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकिन

अब करोड़ों की मालकिन हैं अभिनेत्री असिन, पहनती हैं 6 करोड़ की रिंग

ये हैं भारत के अरबपतियों की ग्लैमरस बेटियां, जानें कैसी है इनकी लाइफ

पिता थे ईस्ट इंडिया कंपनी में जनरल मैनेजर, बेटी है आज 2700 करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकिन
अब करोड़ों की मालकिन हैं अभिनेत्री असिन, पहनती हैं 6 करोड़ की रिंग
ये हैं भारत के अरबपतियों की ग्लैमरस बेटियां, जानें कैसी है इनकी लाइफ

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh