Menu
blogid : 313 postid : 944976

317 अरब 62 करोड़ 72 लाख 50 हजार रुपए की केवल कार कलेक्शन है इनके पास, संपत्ति जान रह जाएंगे हैरान

कुछ साल पहले ब्रुनेई के सुल्तान हाजी हसन-अल-बोलकिया अमेरिका दौरे पर थे. अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मजाक में कहा था कि उन्हें सुल्तान को शॉपिंग कराने के लिए लेकर जाना चाहिए जिससे अमेरिका की अर्थव्यवस्था को गति मिल सके. ओबामा ने भले ही यह बात मजाक में कही थी लेकिन अगर आप ब्रुनेई के सुल्तान की संपत्ति और शौक के बारे में जानेंगे तो आपको बराक ओबामा की यह बात कतई मजाक नहीं लगेगी. अब आप सुल्तान के कार कलेक्शन के शौक को ही ले लीजिए. ब्रुनेई के सुल्तान के पास विश्व में सबसे बड़ी कार कलेक्शन है.



sultan-palace0


चलिए आपको सुल्तान के कलेक्शन में मौजूद सभी कारों के मूल्य के बारे में बताते हैं. सुल्तान के पास मौजूद गाड़ियों का कुल मूल्य है 5 अरब डॉलर यानी 317 अरब 62 करोड़ 72 लाख 50 हजार रुपए.


Read: इस सुल्तान की तलवार 21 करोड़ रुपए में हुई नीलाम


अब आप सोच रहे होंगे की सुल्तान के पास आखिर कितनी कारें हैं. ब्रुनेई के सुल्तान के पास 7000 से भी ऊपर कारें हैं. इस कलेक्शन में 604 रॉल्स रॉयस, 574 मर्सडीज बेंज, 452 फरारी, 382 बेंटले, 209 बीएमडब्लू, 179 जगुआर, 134 कोइनेगसेग, 21 लेम्बोर्गिनी, 11 एस्टन मार्टिन, 1 एसएससी के अलावा कई अन्य ब्रान्ड की कारें भी हैं.



uniform



फोर्ब्स पत्रिका के मुताबिक ब्रुनेई के सुल्तान दुनिया के सबसे अमीर शाही व्यक्ति हैं. उनकी संपत्ति अनुमानत: 20 अरब डॉलर है. हैरानी की बात यह है कि फोर्ब्स ने फिर भी दुनिया के सबसे अमीर खरबपतियों में सुल्तान के नाम का जिक्र नहीं किया है.



180139


ब्रुनेई के वर्तमान सुल्तान इस देश के 29 वें सुल्तान हैं. कार रेस के अलावा बैड़मिंटन खेलना और अच्छे सिगार पीना उनके शौक में शुमार है. Next…


Read more:

इन देशों में जमकर बोलेगा आपका रुपया, खुद को महसूस करेंगे अमीर

विश्व की सबसे अमीर महिला गिना राइनहार्ट

इस देश में आम आदमी भी है खास, कमाता है 55 लाख रूपये

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh