Menu
blogid : 313 postid : 2514

महिलाओं की चाल बताएगी वह कितनी दिलचस्पी रखती हैं आप में !!

happy coupleयुवावस्था में विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण होना या उन्हें रिझाने के लिए प्रयत्न करना एक स्वाभाविक लक्षण है. प्राय: देखा जाता है कि युवा जिस व्यक्ति के प्रति भावनाएं रखते हैं उसे कभी भी अपने विचारों और अपेक्षाओं से अवगत नहीं करवा पाते. उन्हें हमेशा यही डर सताता रहता है कि अगर उनके लव-इंट्रस्ट को उनकी प्रेम रूपी भावनाओं के बारे में पता चल गया तो कहीं उन दोनों के बीच जो दोस्ती या जान-पहचान का रिश्ता है वह भी समाप्त ना हो जाए. इस डर से वे कुछ भी कह नहीं पाते.


आमतौर पर ऐसे हालातों का सामना युवतियों की अपेक्षा युवकों को कहीं ज्यादा करना पड़ता है. आज जब गर्ल-फ्रेंड और लव-अफेयर जैसी अवधारणा सामान्य रूप से स्वीकृत हो चुकी है तो युवकों की पहली प्राथमिकता अपनी पसंद की गर्ल-फ्रेंड बनाना ही होती है, जो देखने में भी आकर्षक हो और उनमें समान रूप से दिलचस्पी भी लेती हो. लेकिन वह कभी भी यह बात समझ नहीं पाते कि आखिर जिस लड़की को वो अपनी गर्ल-फ्रेंड बनाना चाहते हैं क्या वह उनके साथ प्रेम-संबंध बनाने में दिलचस्पी रखती भी है या नहीं.


अगर आप भी ऐसी ही परेशानियों से जूझ रहे हैं तो एक नया अध्ययन आपकी इस परेशानी को दूर कर सकता है. क्योंकि वैज्ञानिकों ने यह दावा किया है कि लड़की की चाल और उसके बात करने के ढंग देखकर यह पता लगाया जा सकता है कि वह आपके साथ संबंध बनाने में कितनी दिलचस्पी रखती है.


फ्रांस के ब्रेताग्ने-सद यूनिवर्सिटी से संबंधित प्रोफेसर निकोलस गुएग्वेन के नेतृत्व में किए गए एक रिसर्च के बाद यह प्रमाणित किया गया है कि अगर महिला किसी विशेष पुरुष में खास रुचि रखती है तो उसके बात करने के ढंग से सब जाहिर हो जाता है.


संबंधित अध्ययन में 103 अविवाहित लड़कियों को सम्मिलित किया गया. स्टडी के अंतर्गत हर लड़की को एक कमरे में बैठकर इंतजार करने के लिए कहा गया और कुछ ही समय बाद एक युवक को उनके साथ बैठने के लिए भेजा गया. महिलाओं को इस अध्ययन की कोई जानकारी नहीं थी, इसीलिए उनकी हर प्रतिक्रिया पूर्णत: स्वाभाविक थी. पुरुष महिला के साथ आकर्षक तरीके से बात करने लगा और उन्हें रिझाने का पूरा प्रयत्न किया. उनकी इस मुलाकात के बाद दोनों को लैब तक लाया गया. बिना महिलाओं की जानकारी के उनकी चाल को कैमरे में कैद किया गया. उनके चाल का अध्ययन कर यह जानकारी की गई कि महिलाएं अपने साथ चल रहे युवक से संबंध बनाना चाहती हैं या नहीं. अगर वो दिलचस्पी लेती हैं तो वह अपनी चाल द्वारा युवक को रिझाने का प्रयास करती हैं. वैज्ञानिकों का यह भी कहना है कि वे महिलाएं जो गर्भवती होती हैं, उनके चलने का तरीका अपेक्षाकृत अधिक आकर्षक होता है. वह अन्य महिलाओं से ज्यादा आकर्षक लगती हैं.


अगर हम इस अध्ययन को भारतीय महिलाओं के स्वभाव, उनके व्यक्तित्व पर आधारित कर देखें तो जैसा कि हम सभी जानते हैं, महिलाएं चाहे किसी भी देश या समाज की क्यों ना हों उनका स्वभाव अधिकतर समान ही रहता है तो हो सकता है भारतीय महिलाएं भी पुरुषों को रिझाने के लिए अपनी आकर्षक चाल का सहारा लेती हों. लेकिन पुख्ता तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता बल्कि यह सब तो अनुभव पर ही आधारित होगा.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh