Menu
blogid : 313 postid : 728550

पढ़िए एक लेडीज की एडवाइज जिसने सारी उम्र रोते-रोते गुजार दी लेकिन अपने आने वाली जनरेशन के लिए ऐसा नहीं चाहतीं

गर्ल्स को अपने जीवन में किन-किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है यह तो बस वही समझ सकती हैं. स्कूल में एक क्रश पर वो उनमें दिलचस्पी नहीं लेता, बचपना खोने और बड़े होने का अजीबोगरीब एहसास, फ्रेंड जब ज्यादा अच्छी लगती है तो वो भी प्रॉब्लम, दिनोंदिन बढ़ते वेट की टेंशन, दिल टूटने का गम और फिर शादी के दिन जब अपना घर, अपना परिवार सब कुछ छोड़कर एक अजनबी के साथ जिन्दगी बिताने जाना पड़ता है. उफ्फ, कितनी टेंशन है एक लड़की की लाइफ में और इस टेंशन के बीच में जिन्दगी जीना तो जैसे वो भूल ही जाती हैं. फिर जब उम्र गुजर जाती है तो उन्हें एहसास होता है कि उन्होंने तो सारी लाइफ, गम, टेंशन, रोने-धोने में ही गुजारती. पर अब कर भी क्या सकते हैं जब चिड़िया चुग गई खेत. टीनेज लड़कियों को लगता है उनके आगे बहुत लंबी उम्र पड़ी है संभलने की, लेकिन जब सही समय पर सही शुरुआत नहीं की जाती तो संभलना मुश्किल हो जाता है. आज हम आपको ऐसी लेडीज की ही एडवाइज बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी सारी उम्र रोते-रोते गुजार दी लेकिन अपने आने वाली जनरेशन के लिए वह ऐसा नहीं चाहतीं:



हंसने-रोने, परेशान होने, टेंशन लेने, सभी के लिए एक ही जिन्दगी है, इसलिए ध्यान रखें जीने के लिए भी आपको बस यही जिन्दगी मिली है.


living



हर किसी की जिन्दगी में अच्छे-बुरे अनुभव होते हैं ऐसे में अपने दिल में सिर्फ नकारात्मक भाव रखना सही नहीं है. आपके साथ जो कुछ भी अच्छा हुआ उसके बारे में सोचें:



think positive


हम आपके सामने गर्ल्स सीक्रेट खोल देते हैं फिर आप ही तय कीजिए कौन ज्यादा मजे करता है, को-एड स्कूल की लड़कियां या गर्ल्स स्कूल की….


ध्यान रखें कि जिन्दगी एक पल में बदल सकती है इसलिए हर तरह के बदलाव के लिए तैयार रहें.


change


जिन्दगी सिर्फ जवानी, या किशोरावस्था में ही नहीं जी जाती, अगर जीने का सही तरीका आता हो तो उम्र का कोई भी पड़ाव मजेदार बन जाता है.


generations


घर आपकी दुनिया जरूर है लेकिन ये मत भूलिए कि घर के बाहर भी एक खूबसूरत दुनिया है.



enjoy nature



यादों के दामन को सहेजकर जरूर रखें लेकिन उसमें इतना ना खो जाएं कि आगे बढ़ना मुश्किल लगने लगे.


its time to move on


शॉपिंग कीजिए लेकिन उस पर ज्यादा पैसा ना उड़ाएं.


shopping


जितना कम हो सके उतना गुस्सा करें. दूसरों के लिए अपने दिल में प्यार और सम्मान रखें.


happy girls


जब आपको लगे कि आप मां बनना चाहती हैं तभी मातृत्व ग्रहण करें, इसके लिए कोई सही समय नहीं होता.


motherhood


माफ करना सीखें.


forgive


किसी को ये कहने का मौका ना दें कि अब आप बूढ़ी हो गई हैं, ये सब करना आपके बस की बात नहीं है.


senior citizens



Read More

क्या आप भी मां नहीं बनना चाहतीं?

कहीं आप ऑनलाइन शॉपिंग के बीमार तो नहीं!!

क्या पत्नी के इशारों पर नाचते हैं आप ?


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh