Menu
blogid : 313 postid : 226

लड़कों में बढ़ती लड़कियों जैसे फैशन की चाहत


अक्सर देखा जाता है कि ब्युटी पार्लर और कपडों की दुकान में महिलाओं की संख्या ज्यादा होती है. लड़कियां फैशन और कपड़ों के प्रति दीवानी होती हैं. चेहरा हो या बालों की बनावट लड़कियां अपने लुक के प्रति बड़ी सचेत रहती हैं. लेकिन समय बदल रहा है. जब लड़कियां लड़कों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं रहना चाहतीं तो लड़के कैसे लड़कियों से पीछे रहें.

boy-bitsकानों में बालियां हो या लड़कियों की माफिक लबे बाल लड़कों ने कई तरीकों से लड़कियों की खूबसूरती की नकल करने की कोशिश की है. अब भला खूबसूरत दिखना सिर्फ लड़कियों का हक है यह तो किसी ने कहा नहीं है ना. आठवीं कक्षा  में पढ़ने वाला गौरव हर महीने फेशियल करवाता है और इसके पीछे उसका तर्क है कि अगर वह सुंदर दिखेगा तभी लोग उसके प्रति आकर्षित होंगे.

अक्सर लड़के 14 साल की उम्र से अपने लुक के प्रति सचेत होते हैं और 18-20 आते आते वह इस पर सबसे अधिक ध्यान देते हैं. यह दौर 22 साल की उम्र तक चलता है.

आज कल लड़कों में फैशन और सुंदर दिखने की होड़ कुछ विशेष कारणों से भी है जैसे :

proraso-italian-barber-shop-shaving-male-groomingगर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड ट्रेंड: ज्यादातरलड़के अपने गर्लफ्रेंड या पत्नी को खुश रखने और उनके सामने सुंदर दिखने के लिए चेहरे पर फेशियल और अन्य सौन्दर्य उत्पाद अपनाते हैं. बेहतर कपड़े, खूबसूरत चेहरा, चमकदार बाल और आकर्षक शरीर आज कल की लड़कियों की पहली पसंद होती है. आज दिखावे का जमाना है जो जितना दिखाता है उसकी उतनी चलती है.

लड़की को रिझाने के लिए वैसे भी लड़के कुछ भी कर जाते हैं और होना भी चाहिए आखिर उन्हें पसंद भी वही आता है.

punk-hairstyle-9अपनी खूबसूरती के प्रति सचेत : आज के युवा लड़के अपनी लुक और अपनी खूबसूरती के प्रति बहुत ही सचेत हैं. चाहे स्कूल हो या कॉलेज हर जगह वह खुद  को दूसरे से अधिक खूबसूरत दिखाना चाहते हैं. अपने लुक को अलग रुप देने के लिए कभी लंबेबाल करवाते हैं तो कभी इन बालों को कलर से रंग डालते हैं कभी कानों में तो कभी आंखों के ऊपर बालियों का फैशन भी सर चढ़ कर बोलता है. इन सब के अलावा ब्युटी पार्लर में अब लडके भी बड़े मजे से फेशियल , फेश मसाज और अन्य थेरीपी अपनाते नजर आ जाते हैं.

आत्मविश्वास का सवाल है: सुंदरता न सिर्फ सामने वाले को आकर्षित करती है बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ाती है. वैसे तो लड़कों की नेचुरल ब्यूटी ही आकर्षित करती है, लेकिन ज़माने के साथ ख़ुद को ग्रूम करना भी जरुरी है.  साथ ही विभिन्न प्रोफेशन जैसे मॉडलिंग या कॉल सेंटर आदि में वैसे भी सुंदरता मायने रखती है.

इसमें छुपाने की क्या बात है

लड़कियों के उलट लड़के इस बात को बहुत ज्यादा छुपाते नजर आते हैं कि उन्होंने फेशियल या कोई अन्य सौन्दर्य थेरेपी कराई है. लेकिन इसमें छुपाने जैसी कोई बात है ही नहीं. भागती जिंदगी और प्रतियोगिता के इस दौर में आगे निकलने के लिए सब जायज है. जब बाकी आपसे आगे निकल रहे हैं तो आप पीछे क्यों रहें.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh