Menu
blogid : 313 postid : 712704

आखिर क्यों इस टापू पर रहने वाले लोग बूढ़े नहीं होते?

हम जन्नत का आनंद उठाना चाहते हैं लेकिन मरने से डरते हैं…..अजीब विडंबना है कि मृत्यु की सच्चाई से जब हम सभी वाकिफ हैं तो मौत से डर-डर कर क्यों रहते हैं! जिन्दा रहते हुए भी हम मौत की कल्पना करते हैं और अपने अंत के विचार से ही डर जाते हैं और हमारे इस डर को बहुत से लोग अपनी कमाई का जरिया बना लेते हैं. लेकिन अगर आपको कहा जाए कि इस दुनिया में एक स्थान ऐसा भी है जहां जाने वाला कभी नहीं मरता तो क्या आप उस स्थान पर जाना चाहेंगे?


image 21

हां, वास्तव में एक ऐसी दुनिया है जहां इंसान की जब तक इच्छा हो वो अपनी जिंदगी को जी लेता है और हद से ज्यादा उम्र पार करने के बाद हमेशा के लिए गहरी नींद में सो जाता है. दक्षिण प्रशांत महासागर के बीच में एक टापू है जहां लोग 80 से 90 तक की उम्र को यूं ही पार कर जाते हैं और उन्हें देखने पर इस बात का कयास लगाना भी मुश्किल हो जाता है कि उनकी उम्र क्या होगी क्योंकि 80-90 साल तक के लोग 40 की उम्र के आसपास नजर आते हैं. कम उम्र का दिखने का कारण टापू का सुन्दर वातावरण और लोगों पर मानसिक दबाव का कम होना है.


‘जिराफ वुमेन’ के पीछे छिपा है दर्दनाक राज

इस टापू का नाम है पिटकेयर्न आइलैंड जो साल 1838 में आधिकारिक तौर पर ब्रिटिश राज्यक्षेत्र बन गया. ब्रिटेन से निष्कासित किए गए कुछ समुद्री लुटेरों ने इस टापू की खोज की थी और बाद में जाकर इस टापू पर ही अपना आशियाना बसा लिया. इस टापू की खास बात यह है कि आज के समय में इस टापू पर केवल 48 लोग ही रहते हैं और जल्द ही दो किशोर अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए इस आइलैंड को छोड़कर न्यूजीलैंड जाने वाले हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि आज से 5 साल बाद इस टापू पर रहने वाले 80% लोग 65 की उम्र पार कर जाएंगे.


image 20

इस टापू के लोगों के बीच आपसी विश्वास कुछ इस तरह है कि यह लोग अपने घरों के दरवाजों को बंद करके रखना जरूरी नहीं समझते हैं और कभी कोई विशेष आयोजन होने पर सभी लोगों को एक साथ देखा जा सकता है. इस टापू पर रहने वाले लोगों की आय का स्त्रोत सिर्फ और सिर्फ पर्यटन है, लेकिन इस स्थान पर पर्यटक भी बहुत कम आते हैं इसलिए इतने सुंदर आइलैंड पर रहने वाले लोगों को वर्ष 2004 में दिवालिया घोषित कर दिया गया था. यहां रहने वाले लोगों की प्रति व्यक्ति आय 5,000 डॉलर से भी कम है लेकिन इसके बावजूद भी यह लोग अपनी जिंदगी को जिन्दादिली के साथ जीते हैं.



चलिए आपको इस आइलैंड से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं:

1. इस टापू पर सबसे पहले पॉलिनेशियन लोग रहने आए थे. मुख्यत: यहां4 परिवारों के ही लोग रहते हैं जिनकी पृष्ठभूमि डाकुओं की रही है.

2. वैसे तो इस टापू पर रहना आसान नहीं है लेकिन अगर फिर भी आप इस टापू की खूबसूरती से प्रभावित होकर यहां रहना चाहते हैं तो आपको पहले आइलैंड काउंसिल और गवर्नर को एक एप्लिकेशन देनी होगी.

3. इस आइलैंड का आधे से ज्यादा भाग ज्वालामुखी के पत्थर से ढका हुआ है और यह ज्वालामुखी कभी भी आग उबल सकता है.

4. पिटकेयर्न आइलैंड 4 आइलैंड से मिलकर बना है और यह चारों टापू सक्रीय ज्वालामुखी पर बसे हुए हैं.


एक व्यक्ति अपनी तमाम जिंदगी केवल उस सुकून भरे पल की कामना करता रहता है जहां उसके चारों तरफ सुन्दर वातावरण हो, लोगों का शोर ना हो और वो अपनी हर सांस को महसूस कर सके पर पिटकेयर्न आइलैंड के लोगों के लिए यह कल्पना नहीं बल्कि हर रोज की हकीकत है.





नया ट्रेंड केवल लड़कों के लिए, लड़कियां ना क्लिक करें

कौन सी ताकत उसे इंसान निगलने के लिए मजबूर करती है?

मौत अपना रास्ता भटक गई और जो हुआ वो हैरान करने वाला था


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh