Menu
blogid : 313 postid : 2330

2011 की अंतिम शाम को बनाएं और भी मजेदार !!

new yearहर वर्ष की तरह वर्ष 2011 भी कुछ अच्छे-बुरे अनुभवों के साथ हमसे विदा ले रहा है. लेकिन अतीत चाहे जैसा भी रहा हो हमें अपने भविष्य की नींव सकारात्मक विचारों के साथ ही रखनी चाहिए. यही वजह है कि जगह-जगह पर लोग नव वर्ष के आगमन की खुशियां मनाते हैं और नव वर्ष का पहला दिन या पुराने साल का अंतिम पल लोग बहुत मस्ती और मजे के साथ व्यतीत करते हैं. सभी की यह कामना होती है कि जिस जोश के साथ उनका यह पल बीत रहा है, पूरा वर्ष भी ऐसे ही हंसते-मुस्कुराते गुजरे. ईश्वर से सब कुशल मंगल की प्रार्थना करते हुए आप अपने नए साल की शुरूआत कर सकते हैं.


अगर अभी तक आपने इस बारे में नहीं सोचा है कि साल का पहला दिन कैसे मनाया जाए तो निम्नलिखित सुझाव इसमें आपकी थोड़ी सहायता कर सकते हैं:


  • डिस्को और पब – डिस्को संस्कृति आज बहुत मजबूती के साथ अपनी जड़ें जमा रही है. युवाओं को दोस्तों के साथ पब जाना पसंद होता है. उनकी पसंद को समझते हुए डिस्को और पब में न्यू ईयर पर कुछ खास इंतजाम किए जाते हैं. न्यू ईयर ईव को और रोमांचक बनाने के लिए लाइटिंग और म्यूजिक पर खास ध्यान दिया जाता है. आप इंटरनेट के माध्यम से यह पता लगा सकते हैं कि किस डिस्को में कैसे प्रोग्राम और उनकी टाइमिंग क्या है.
  • इंडिया गेट – इंडिया गेट पर घूमना-फिरना सभी को पसंद होता है. वैसे तो यहां पूरे वर्ष लोगों का आना-जाना लगा रहता है लेकिन साल के पहले दिन और न्यू ईयर ईव पर यहां की रौनक देखने योग्य होती है. आप चाहे तो अपने पूरे परिवार या दोस्तों के साथ रात को ही इंडिया गेट आ सकते हैं या फिर अगले दिन आकर अपने करीबी लोगों के साथ एक अच्छा समय व्यतीत करें.
  • मॉल – मॉल में घूमना-फिरना ना सिर्फ युवाओं को बल्कि परिवार के अन्य लोगों को भी पसंद होता है. यहां शॉपिंग के साथ मस्ती और खाना-पीना भी हो जाता है. अगर साल का पहला दिन मॉल में व्यतीत किया जाए तो इसमें कोई बुराई नहीं है.

new year partyघर पर डिनर – अगर आप अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ अच्छा समय बिताना चाहते हैं तो सब्से बेहतर विकल्प यही है कि आप 2011 की अंतिम शाम अपने घर पर एक बढ़िया डिनर रखें और अपने करीबियों को एक शानदार पार्टी दें.


वैसे तो नव वर्ष की अंतिम शाम हमारे युवा अपने दोस्तों के साथ मनाना ज्यादा पसंद करते हैं. इसीलिए उन्हें आकर्षित करने के लिए डिस्को और होटल बहुत अच्छे प्रोग्राम रखते हैं. नाच-गाना और खाना-पीना न्यू-ईयर ईव की पहली विशेषता है. लेकिन सिर्फ ईव ही नहीं न्यू ईयर का पहला दिन भी उतना ही महत्व रखता है. इस दिन अधिकांश लोग अपने ऑफिस या काम से छुट्टी लेकर अपना सारा समय परिवार और दोस्तों के साथ बिताते हैं. इस बार तो नया साल शुरू ही रविवार से हो रहा है तो आपको अपने काम से छुट्टी लेने की भी कोई आवश्यकता नहीं है.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh