Menu
blogid : 313 postid : 3278

क्या आपका दिल भी ऑफिस में कहीं अटक गया है?

हम सुबह नौ से शाम पांच बजे तक अपनी जिंदगी के कई अहम घंटे अकसर दफ्तर में बिता देते हैं. जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा ऑफिस को   देने के कारण स्वभाविक रूप से यह हमारी जिंदगी को भी बहुत ज्यादा अफेक्ट करता है. निजी जिंदगी में ऑफिस के कई इफेक्ट होते हैं और उसी में से एक है ऑफिस रोमांस. यूं तो ऑफिस रोमांस बहुत आम बात हो चुकी है लेकिन क्या आप भी अपने ऑफिस की सबसे हॉट लड़की को डेट करना चाहते हैं?

Read: Rules of Friendship


क्या चाह्ते हैं लड़के

हाल ही में हुए एक सर्वे ने यह साफ कर दिया है कि पुरुष चाहे अपनी महिला सहकर्मियों के बारे में कैसी भी फैंटसी रखते हों लेकिन जब बात डेट की आती है तो वह सिर्फ उन्हीं लड़कियों को पसंद करते हैं जिनका कामकाज उनके काम से अलग होता है.


ऑस्ट्रेलिया में हुए सर्वे ने साफ किया है कि 47% कर्मचारी उन्हीं महिलाओं के साथ डेट करना पसंद करते हैं जिनका कार्यक्षेत्र उनके कार्यक्षेत्र से अलग हो. यानि पुरुष अपने कार्यक्षेत्र की महिलाओं के साथ अफेयर को नकारते हैं.


OFFICE ROMANCE TIPSपुरुषों का डर

इस सर्वे को एक नजर में सही भी माना जा सकता है. कई लोगों का मानना है कि अपनी ही टीम या कार्यक्षेत्र में प्रेमी या प्रेमिका बनाना मुसीबत को दावत देने जैसा होता है. ऑफिस रोमांस तो वैसे भी खतरनाक होता है और अगर आप अपनी ही टीम में अपना पार्टनर ढूंढ़ते हैं तो यह आपकी कार्यक्षमता को प्रभावित करता है. साथ ही पुरुषों को यह भी डर रहता है कि अगर कभी उनसे कोई गलती हो गई तो उन्हें अपनी पार्टनर के सामने ही डांट खानी पड़ेगी.


लेकिन वहीं कुछ लोग इसे निराधार मानते हैं. इनके अनुसार अपनी ही टीम में साथी ना ढूंढ़ने की वजह सिर्फ एक ही होती है और वह है पुरुषों का “घर की मुर्गी को दाल बराबर समझना”. लड़कों की यह आदत होती है कि वह अपनी क्लास और मोहल्ले की सुंदर से सुंदर लड़कियों को छोड़ कर कहीं दूर की लड़की ही पसंद करते हैं. बचपन से पड़ी यह आदत बाद में भी बनी रहती है इसीलिए जब बात अपनी ही टीम में लड़की तलाशने की होती है तो वह कहीं ना कहीं पीछे रह जाते हैं. हालांकि इस थ्योरी को ज्यादातर लोग नकारते भी हैं और पहली ही थ्योरी को सपोर्ट करते हैं.


ऑफिस रोमांस करते समय सावधानियां

ऑफिस में चाहे आप अपनी टीम या दूसरी टीम में अफेयर करें लेकिन दोनों ही स्थितियों में आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए जैसे:

  • मैरिड लोगों से दूरी: आपका किसी मैरिड व्यक्ति से भी अफेयर नहीं होना चाहिए. ऐसा होने पर ऑफिस में आपकी इमेज को नुकसान पहुंच सकता है.
  • काम अपनी जगह दोस्ती अपनी जगह: वर्क पार्टनर के साथ रिलेशन होने पर आप यह न भूलें कि आपको अपनी प्रोफेशनल लाइफ बरकरार रखनी है.
  • अपनी प्यार भरी बातों के लिए किसी तीसरे को मीडिएटर ना बनाएं यानि किसी तीसरे व्यक्ति से अपनी बातें साझा ना करें बल्कि सीधे अपने पार्टनर से बात करें.
  • ऑफिस रोमांस की बात अगर किसी तीसरे को ना ही पता चले तो ठीक है.
  • बॉस या उसके साथी को तो भूल कर भी डेट करने की कोशिश ना करें ऐसा करना आपके लिए सुसाइड के बराबर होगा.
  • ऑफिस फोन का ना करें प्रयोग: निजी और रोमांटिक बातचीत के लिए ऑफिस के फोन का प्रयोग ना करें.
  • ऑफिस मेल का प्रयोग ना करें: दफ्तर के कंप्यूटर का सारा डाटा सर्वर पर सुरक्षित रहता है. ऐसे में अपनी बेहद निजी बातों और निजी संबंधों की चर्चा दफ्तर के कंप्यूटर पर न ही करें. वर्ना वे ऑफिस गॉसिप का हिस्सा बन सकती हैं.

ऑफिस रोमांस से जुड़े अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें:

Office Romance Tips in Hindi

Office Romance Tips in Hindi: Bad Effects

Office Romance Tips in Hindi: How to keep it Secret


Post Your Comments on: क्या आप भी अपने ऑफिस में प्यार करना प्रेफर करते हैं?


Tag: Office Romance, Office Romance Tips in Hindi, Office Romance Tips , Successful Office Romance, office romance story in hindi, An Office love story, Hot Girl in office, ऑफिस रोमांस, ऑफिस लव, ऑफिस रोमांस टिप्स

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh