Menu
blogid : 313 postid : 3235

Office Tips in Hindi : अच्छी लुक लाओ अच्छी सैलरी पाओ

Office Tips and Tricks in Hindi

जब भी हम जॉब ढूंढ़ने जाते हैं या प्रमोशन का समय आता है तो हमारे दिमाग में सबसे पहले अपनी नॉलेज को बढ़ावा देने की बात आती है. लेकिन क्या आपने कभी अपने लुक पर गौर किया है? हो सकता है आपकी रुकी हुई प्रमोशन और अधिक सैलरी के बीच आपका लुक आ रहा हो. एक कहानी के माध्यम से समझते हैं इस अंतर को.

Read: Office Romance Story and Articles


Salary Story of Pooja

अंकित और पूजा दोनों एक ही ऑफिस में एक जॉब के लिए इंटरव्यू के लिए जाते हैं. जहां एक तरफ अंकित को पूजा से ज्यादा नॉलेज और अनुभव होता है तो वहीं पूजा फ्रेशर होती है. इसके बावजूद दोनों को एक ही पोस्ट के लिए अलग-अलग वेतनों पर रखा जाता है. अंकित को जिसे पूजा से ज्यादा अनुभव था उसको पूजा से कम वेतन पर रखा गया. यह तथ्य खुद अंकित को कभी समझ में नहीं आया कि आखिर उसके साथ ऐसा क्यूं हुआ. कई लोगों का कहना है कि इसके पीछे पूजा का ग्लैमरस और आकर्षक लुक है.


How to get a good salaried job

विशेषज्ञ मानते हैं कि आकर्षक लुक ना सिर्फ महिलाओं को बल्कि पुरुषों को भी अधिक सैलरी दिलाने और जल्दी प्रमोशन पाने के चांस में बढ़ावा देता है. इसके पीछे लोग वजह मानते हैं कि आकर्षक शख्सियतें वर्कप्लेस के माहौल पर बहुत असर डालती हैं. अगर चंद खूबसूरत चेहरे और वेल-ग्रूम्ड पर्सनैलिटीज आसपास हों, तो कार्यक्षमता बढ़ती है. माना जाता है कि आकर्षक पुरुष और महिलाएं आम दिखने वाले कर्मचारियों से 15 पर्सेंट ज्यादा सैलरी पाते हैं. जबकि वे काम बाकी कर्मचारियों की तरह ही करते हैं. गुड लुक्स का असर प्रमोशन और सैलरी हाइक में भी दिखता है.


Good Looks, Good Pay: क्या वाकई यह सच है?

कुछ हद तक यह बात आम जीवन में सच नजर आती है. अपनी फेवरिट ड्रेस पहनकर या लुक में थोडा-सा बदलाव करके कॉन्फिडेंस महसूस होने लगता है.   दूसरों पर अच्छा इंप्रेशन पड़ने के साथ ही खुद को भी बेहतर महसूस होता है. आकर्षक शख्सियत और वेल-मेंटेंड लुक किसे पसंद नहीं आता! लेकिन क्या यह सफलता का रास्ता हो सकता है? आज के परिप्रेक्ष्य में यह एक बडा और महत्वपूर्ण सवाल है.


Tips for interview and Job: आइए गौर करते हैं ऐसे बिंदुओं पर जो आज के प्रतियोगितावादी बाजार की मांग हैं:

  • आज ड्रेसिंग सेंस से लेकर बॉडी लैंग्वेज और बातचीत के तरीके तक, पूरी शख्सियत महत्वपूर्ण हो गई है.
  • कॉरपोरेट जगत में अब एक कंप्लीट पैकेज की मांग होने लगी है.
  • पर्सनैलिटी का मतलब आकर्षक शक्ल-सूरत नहीं होता.  चेहरा-मोहरा प्राकृतिक होता है, लेकिन उसे सुधारा जा सकता है. छोटे-मोटे कॉस्मेटिक बदलाव जैसे हेयर कट करके लुक में बदलाव किया जा सकता है.
  • इंटरव्यू के दौरान जितना टैलेंट महत्वपूर्ण होता है, उतनी ही पर्सनैलिटी. चंद मिनटों में टैलेंट का जायजा लेना मुश्किल होता है, लेकिन पर्सनैलिटी चंद सेकंडों में जादू करती है.
  • पढाई-लिखाई के स्तर और अनुभव को अगर नजरअंदाज कर दिया जाए तो शख्सियत के आधार पर ज्यादा मिलने वाली तनख्वाह ब्यूटी प्रीमियम की तरह होती है.   क्लाइंट सर्विसिंग जैसे जॉब्स में आकर्षक पर्सनैलिटी वाले लोगों की मांग और बढ़ जाती है.


Read: Sexual Harassment in Office

Post your comment on: क्या मॉर्डन ऑफिसों में योग्यता की जगह आकर्षण को अच्छी सैलरी का पैमाना माना जाता है?


Tag:BODY LANGUAGE TIPS FOR INTERVIEW, Job Interview Tips, interview skills, interview techniques; interview questionsJob Interview Tips, Good Looks, Good Pay

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh