Menu
blogid : 313 postid : 1014

तलाक के बाद पश्चाताप ! Lifestyle Blog

जब शादी में बेवफाई आ जाती है तो बहुतों का दिल टूट जाता है, लेकिन एक नए शोध से पता चलता है कि बहुत से तलाकशुदा पुरुषों को तलाक के बाद पछतावा नहीं होता.

एक स्वास्थ्य विषय पर आधारित पत्रिका के द्वारा पुरुषों पर कराए गए एक शोध से पता चलता है कि:

• 77 प्रतिशत तलाकशुदा पुरुषों का कहना है कि उनको अपनी बेवफाई पर कोई पछतावा नहीं है.
• जबकि 81 प्रतिशत पुरुषों का कहना है कि तलाक के बाद उन्हें अपनी नई जिन्दगी ज़्यादा अच्छी लगती है.
• 47 प्रतिशत लोगों का मानना है कि दूसरी महिला की तरफ़ आकर्षण भी बेवफाई का कारण होता है.
• इसके अलावा बिगड़ते यौन संबंध, अपने साथी से पीछा छुड़ाना भी बेवफाई के कारण हो सकते हैं.

इस पत्रिका के मुख्य संपादक डेविड जिंकजेंको का कहना है कि वास्तव में तलाक का मुख्य कारण बेवफाई नहीं होती है. पुरुष बेवफाई तब करता है जब वह अपने रिश्ते से तंग आ जाता है. पुरुष मानव प्रवृत्ति के अनुसार किसी भी रिश्ते से खुशी चाहता है, वह चाहता है कि कोई भी रिश्ता उसके जीवन में नई स्फूर्ति का संचार करता रहे लेकिन अगर किसी कारणवश उसे यह सब नहीं मिलता तो वह यह खुशी बाहरी दुनिया में ढूंढ़ने लगता है. पुरुषों की बेवफाई का यही मुख्य कारण होता है.

इस शोध में यह भी पाया गया कि तलाक के बाद पुरुष को राहत महसूस होता है कि उसके जीवन में दुःख देने वाली कड़ी का अंत हो गया है. लेकिन इसके विपरीत अगर बेवफाई के बाद भी कोई शादीशुदा जोड़ा एक साथ इस समस्या से निजात पाने का प्रयत्न करता है तो उस समय रिश्ता ज़्यादा मजबूत होता है.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh