Menu
blogid : 313 postid : 604604

अब मैं उनकी ‘स्वीटहर्ट’ नहीं रही

loveशादी-ब्याह जैसे संबंध तीन परिस्थितियों पर आधारित रहते हैं, पहली प्यार किया और फिर शादी, दूसरी जिससे प्यार किया उससे शादी ना होने पर किसी दूसरे से शादी और तीसरी यानि ‘मोस्ट कॉमन’ परिस्थिति परिवार वालों की मर्जी से सीधे और सरल तरीके से शादी.



खैर इन तीनों में से आपका संबंध कोई भी रहा हो लेकिन विवाहित जीवन में एक ऐसा पड़ाव जरूर आता है जब आपको यह लगने लगता है कि आपका पति आप में दिलचस्पी ना ले रहा हो. कई बार उनकी रुसवाई या अनमने रवैये को उनकी थकान का नाम देकर आप खुद को मना लेती होंगी तो कई बार आपको लगता होगा कि क्या आपके पति के जीवन में कोई दूसरी औरत आ गई है जिसकी वजह से अब उन्हें आपसे बात करना पसंद नहीं आ रहा है?



चलिए अगर आपके विवाहित जीवन में भी ऐसे हालात आ गए हैं तो आपकी परेशानियों को और ना बढ़ाते हुए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं जिनसे आपको यह स्पष्ट हो जाएगा कि अब वाकई आपके पति को आप में दिलचस्पी नहीं रही है. वैसे ये टिप्स उन लड़कियों के लिए भी फायदेमंद हैं जिनका ब्वॉयफ्रेंड उनसे दूरी रखने लगा है.



नो बेबी, नो स्वीटहर्ट: पहले आपका पति या ब्वॉयफ्रेंड आपको बेबी, स्वीटी, स्वीटहर्ट जैसे शब्दों से पुकारता था लेकिन अब वह आपको सीधे आपके नाम से बुलाने लगा है और उसकी आवाज में अपनापन भी जैसे गायब होने लगा है तो मान लीजिए कुछ ना कुछ गड़बड़ जरूर है.


ताकि ना हो आपके प्यार का भी पंचनामा


दूरी रखो मुझसे: आप रोमांटिक मूड में अपने पुरुष साथी के पास जाने की कोशिश करती हैं लेकिन वे आपको अपने से दूर कर देते हैं, आपको अपने नजदीक नहीं आने देते तो हो सकता है अब उन्हें आपमें दिलचस्पी नहीं है. हालांकि अगर वह ऐसा कभी-कभार करते हैं तो हो सकता है उन्हें कोई परेशानी या थकान हो लेकिन अगर हर बार आपका साथी ऐसा ही कर रहा है तो बात चिंता की है.



व्यवहार में परिवर्तन: आपका साथी पहले तो आपसे बड़े प्यार से बात करता था लेकिन अब वह उसका व्यवहार बहुत रूखा होने लगा है. हर बात में आपसे झगड़ा कर लेता है और आपकी किसी बात को अहमियत नहीं देता तो ये बात चिंताजनक है.


पहली डेट बहुत खास होती है


दूसरी लड़कियों के साथ फ्लर्ट: पहले आपका साथी सब के सामने खुद को आपके प्रति समर्पित दर्शाता था लेकिन अब किसी भी लड़की से बात करने तक का बहाना ढूंढ़ने लगा है, आपकी सहेलियों के साथ फ्लर्ट करने लगा है तो बहुत हद तक संभव है कि आपका संबंध अब खतरे में है.



बातचीत भी बंद: रिलेशनशिप की शुरुआत में आपका साथी आपसे बात करने का एक भी मौका नहीं गंवाता था वहीं अब कभी थकावट का तो कभी व्यस्तता का नामलेकर आपको नजरअंदाज कर रहा है,जिसकी वजह से आप दोनों की बातचीत बिल्कुल बंद है तो ये बात चिंता की है.


भूल से भी उनसे शादी ना करना

लड़के शर्माते भी हैं!!

पत्नी को सॉरी बोलना चाहते हैं तो शर्माइए मत







Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh