Menu
blogid : 313 postid : 999

कैसे बनाएं एक खुशहाल रिश्ता

रिश्ते का दूसरा नाम प्यार या विश्वास होता है. अगर रिश्ते में प्यार और विश्वास हो तो किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति पर सहजता से विजय पाई जा सकती है.

पुरुष और महिला का चरित्र अलग-अलग होता है. जहां महिलाओं को शालीनता का प्रतीक माना जाता है वहीं पुरुष गंभीर होते हैं. ऐसे में विश्वास की डोर दोनों के बीच रिश्ते में मजबूती लाती है. लेकिन जीवन की डगर हमेशा स्थिर नहीं होती. न चाहते हुए भी ऐसे पल आपके समक्ष खड़े हो जाते हैं जिससे रिश्ते में दरार आ जाती है.

पुरुषों के लिए यह समझना बड़ा मुश्किल होता है कि महिलाओं को क्या चाहिए. लेकिन फिर भी कुछ बातों पर ध्यान देकर आप अपना रिश्ता खुशहाल बना सकते हैं.

• अगर वह आपसे नाराज़ हैं तो जानिए कि इस नाराज़गी का कारण क्या है. बहुत बार महिलाएं कभी नहीं बताएंगी कि वह आपसे नाराज़ हैं.
• महिलाएं अपनी ज़रूरत नहीं बताती हैं लेकिन उनकी बातों पर ध्यान देने से आप यह मालूम कर सकते हैं कि उन्हें क्या चाहिए.
• चिल्लाने से सभी मुसीबतों का हल नहीं निकलता अतः आपको संवेदनशील होना पड़ता है.
• बातचीत से बहुत सी समस्याओं का हल निकल सकता है. इसलिए बात करके समस्या का हल निकालने में ज़रा सा भी संकोच न करें.
• महिलाओं को कभी-कभी रसोईघर से छुट्टी दें और स्वयं खाना बनाएं और वह भी जो उन्हें पसंद हो.
• सक्रिय रहें. निष्क्रिय रहने से कुछ लाभ नहीं मिलेगा.
• महिलाओं को सरप्राइज अच्छी लगती है और खासकर अगर आप उनको बाहर घुमाने ले जाएं.
• हर दस दिनों में कुछ पल एक साथ बिताएं.
• और सबसे महत्वपूर्ण बात कि कभी भी झूठ का सहारा न लें. झूठ से विश्वास खत्म होता है और रिश्ते की डोर कमजोर हो जाती है.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh