Menu
blogid : 313 postid : 1116205

सेल्फी सहित इंटरनेट की ये पांच आदतें आपके दोस्तों को सबसे अधिक परेशान करती हैं

तो अब हम पूरी तरह से सिटीजन से नेटीजन बन चुके हैं. यानी इंटरनेट के नागरिक. हाल ही में हुए एक सर्वे में 65 प्रतिशत लोग जो सर्वे में शामिल थे, उन्होंने कबूल किया कि वे इंटरनेट के लती हो चुके हैं. जब अब इंटरनेट हमारी जिंदगी का अभिन्न अंग बन चुका है तो यह जानना जरूरी हो गया है कि हम इंटरनेट का आखिर इस्तेमाल कैसे करते हैं. यह सर्वे बताता है उन सबसे बेहूदी और परेशान करने वीली हरकतों के बारे में जिससे दूसरों को सबसे अधिक परेशानी होती है.


Angry Tablet User


भारत के नेटिजनों के अनुसार इंटरनेट पर गलत अफवाहें उन्हें सबसे अधिक परेशान करती है. आश्चर्यजनक रूप से ई-कार्ड भेजने और सोशल मीडिया पर स्वादिष्ट वंयजनों के फोटो डालना भी सर्वे में शामिल लोगों ने  इंटरनट की सबसे खराब आदतों में से एक माना. यह सर्वे टेलीनॉर ग्रुप द्वारा करवाया गया था.


Read: इस पिता को इंटरनेट ब्राउजिंग से मिली बेटी


इंटरनेट पर दूसरे लोगों क सबसे अधिक परेशान करने वाली आदतों के बारे में बात करें तो भारत के लोगों ने झूठी अफवाह फैलाने के बाद ऑनलाईन गेम खेलने का आमंत्रण देने को दूसरा स्थान दिया है. जहां सर्वे में शामिल 40 लोगों ने झूठी अफवाह फैलाने को सबसे खराब हरकत करार दिया तो 34  प्रतिशत लोगों के अनुसार ऑनलाईन गेम के लिए निमंत्रण भेजना इंटरनेट प्रयोग करने के शिष्टाचार के खिलाफ है.


Internet Addiction Couple

वहीं 30 प्रतिशत लोगों का मानना है कि सोशल मीडिया पर अनुचित सामग्री डालने वालों से उन्हें खीझ मचती है तो 28  प्रतिशत लोगों की इंटरनेट पर सबसे ज्यादा परेशानी सोशल मीडिया पर खुद के लिए सहानुभूति की मांग करने वालों से होती है.


Read: इंटरनेट की लत छुड़ाने के लिए यहाँ छोड़ आते हैं माँ-बाप अपने बच्चों को


इंटरनेट पर पांचवी सबसे अधिक परेशान करने वाली आदत है ट्रॉलिंग. ट्रॉलिंग का अर्थ होता है सोशल मीडिया पर किसी को गुस्सा दिलाने के लिए उसके विषय में लगातार आपत्तिजनक और चिढ़ाने वाली सामग्री डालते  रहना. 18 प्रतिशत लोगों ने माना कि उन्हें ट्रॉलिंग के कारण इंटरनेट पर सबसे अधिक परेशानी होती है.


worst-selfie


यह बात तनिक भी आश्चर्यजनक नहीं है कि 33 प्रतिशत भारतीयों ने माना कि हां उन्हें जरूरत से ज्यादा सेल्फी खींचने वाले से परेशानी होती है. तो सेल्फी के शौकिनो ध्यान रखो कहीं दोस्त को अपनी सेल्फी दिखाने के चक्कर में आप उनकी दोस्ती न खो बैठें. Next…


Read more:

इंटरनेट पर इन सेलिब्रिटीज की अंतरंग सीन ने मचाया हंगामा

घर या ऑफिस में अकेले होने से इंटरनेट पर आप इस तरह गँवा सकते हैं पैसे

सोचिए अगर इंटरनेट जैसा कोई शब्द अस्तित्व में ही ना होता तो….

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh