
Posted On: 21 Oct, 2014 Others में
894 Posts
831 Comments
दीपावली से दो दिन पहले धनतेरस का पर्व आता है. मान्यताओं के अनुसार धन-तेरस के दिन धातु से बनी वस्तु खरीदना शुभ माना जाता है. व्यक्ति अपनी क्षमता और इच्छा अनुसार सामान खरीदते हैं. इस त्यौहार का महत्व इसी बात से समझा जा सकता है कि यदि किसी को कोई चीज खरीदनी होती है तो वह धनतेरस के दिन खरीददारी करना बेहतर समझते हैं.
धनतेरस और दीपावली ऐसे त्यौहार हैं जो परिवार के लिए अपनी अलग अहमियत रखते हैं, लेकिन इनका सबसे बड़ा लाभ बाजार को होता है. इन त्यौहारों के उपलक्ष्य में मार्केट में तरह-तरह के ऑफर दिए जाते हैं. जो देखने में तो बहुत प्रभावी और आकर्षक लगते हैं, लेकिन उपयोग के क्षेत्र में असफल साबित होते हैं. इसीलिए समझदारी इसी में है कि धनतेरस पर ऐसी खरीददारी करें जो आपको एक लंबे समय तक फायदा पहुंचाएं. अगर आप बाजारवाद के चक्कर में नहीं फंसना चाहते और एक समझदार खरीददार बनना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित सुझावों को प्रयोग में ला सकते हैं:
Read: धनतेरस : चलो कर लें कुछ खरीददारी
Read: Dhanteras Pujan Vidhi: सेहत का देते हैं वरदान, करते हैं सबका कल्याण
नकद के बजाय क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करना एक अच्छा विकल्प है. त्यौहारों के उपलक्ष्य में क्रेडिट कार्ड धारकों को छूट और स्कीम का फायदा मिलता है.
Read: धनतेरस : होगी धन की वर्षा
अपनाएं यह उपाय जरूर होगी धन की वर्षा
Rate this Article: